महिलाओं के लिए Good News, इस जानलेवा कैंसर को रोकने के लिए स्वदेशी किट हुई तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:16 PM (IST)

नारी डेस्क: सरकार ने बुधवार को कहा कि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए स्वदेशी रूप से विकसित एचपीवी डायग्नोस्टिक किट तैयार है और यह भारतीय महिलाओं में दूसरे सबसे आम कैंसर के लिए परीक्षण करने का एक लागत प्रभावी तरीका साबित होगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) परीक्षण किट के सत्यापन के निष्कर्षों को साझा करने के लिए एक बैठक में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए एक बड़े पैमाने पर जांच कार्यक्रम शुरू करने के लिए निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी का आह्वान किया। 
 

यह भी पढ़ें: जिस जगह पर हुआ टूरिस्ट अटैक वह है कश्मीर की शान
 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से पीड़ित हर पांच महिलाओं में से एक भारतीय है। बीमारी का देर से निदान होने से जीवित रहना मुश्किल हो जाता है और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के कारण होने वाली वैश्विक मृत्यु दर का 25 प्रतिशत भारत में होता है। सिंह ने कहा- "गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के 90 प्रतिशत से अधिक मामले एचपीवी से जुड़े हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत से अधिक युवा लड़कियों को प्रभावित करते हैं। सस्ती वैक्सीन, जांच और देखभाल सुनिश्चित करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।" उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा- "इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य किफायती, सुलभ जांच और यदि संभव हो तो सामूहिक जांच करना है, जो तभी संभव है जब आपके पास बड़े पैमाने पर निजी क्षेत्र की भागीदारी हो।"


यह भी पढ़ें:  ताबूत से लिपटी पत्नी को देख टूट गया दिल
 

एम्स, आईसीएमआर, मुंबई के एनआईआरआरसीएच और नोएडा के एनआईसीपीआर ने मिलकर जनवरी 2024 में एचपीवी किट का ट्रायल शुरू किया था। इस किट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 60 से 90 मिनट में जांच परिणाम दे सकती है।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि साक्ष्य बताते हैं कि नियमित जनसंख्या जांच कार्यक्रमों के साथ प्रारंभिक निदान ने कई विकासशील देशों में कैंसर की घटनाओं की दर में कमी लाने में काफी योगदान दिया है। इसमें कहा गया - "इन पॉइंट-ऑफ-केयर एचपीवी डायग्नोस्टिक टेस्ट किट का हालिया विकास भारत में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आविष्कार और रोकथाम रणनीति साबित हो सकता है।"
 

यह भी पढ़ें:  किंग खान खा चुके है कभी कश्मीर ना जाने की कसम
 

 गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर भारतीय महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है और दुनिया में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के रोगियों का सबसे बड़ा बोझ भी है। जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) में ग्रैंड चैलेंज इंडिया (जीसीआई) के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने 'भारत में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए स्वदेशी मानव पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) परीक्षणों को मान्य करना' कार्यक्रम का समर्थन किया है।डब्ल्यूएचओ का लक्ष्य है कि 2030 तक हर एक लाख में केवल 4 से कम महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित हों। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static