पुराने कपड़ों से घर पर बनाएं Bathroom Rug

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 03:42 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: हम से बहुत से लोग हैं, जो अपने पुराने कपड़ों को बेकार समझकर कबाड़ में फैंक देते है,  नहीं तो किसी को दे देते है लेकिन क्या आपको पता है कि इन सब पुराने कपड़ों को आप अलग-अलग तरह के इस्तेमाल में ला सकते है। किसी पुरानी टी शर्ट को दोबारा से पहनने लायक बना सकते है। इसके अलावा आप पुराने कपड़ों को लंबी-लंबी स्ट्रैप्स में काटकर फुट मैट बना सकते है क्योंकि अक्सर घर से अंदर बाहर होते समय जूतों पर मिट्टी लग जाती है। इसी मिट्टी से घर का फर्श खराब हो जाता है, वह मैला दिखाई देने लगता है। ऐसे में अगर मैट बिछा हो तो इस तरह की कोई दिक्कत ही नहीं आएगी। आज हम आपको पुराने फैब्रिक से फुट मैट बनाने के बारे में बताएंगे। 



जरूरी सामग्री 

- फैब्रिक स्ट्रिप्स (लगभग 4-6 इंच की चौड़ाई कटी हुई)
- पुराना तौलिया
- मजबूत सुई
- मोटा धागा

 

बनाने का तरीका 

1. सबसे पहले 3 लंबी-लंबी स्ट्रिप्स लें। इसे चोटी की तरह बना लें। 
2. पहली स्ट्रिप्स के अंत में 3 स्ट्रिप्स का दूसरा सेट जोड़ लें और ब्रेडिंग बनाना जारी रखें।   
3. जब यह ब्रैड्स(Braids) अच्छी तरह मोटी किसी मैट की शेप में बन जाएं तो एक पुारने से तौलिए को जमीन में रखकर उसे ऊपर तैयार की गई ब्रेडिंग बिछा दें। 
4. फिर इस गोल शेप में सुई की मदद से तौलिए के साथ सिल दें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static