10 डिफरैंट तरीकों से Bandhni Print को करें अपने वॉर्डरोब में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 04:57 PM (IST)

वैसे तो फैशन इंडस्ट्री में फ्लोरल, स्ट्राइप्ड या चेक्ड जैसे प्रिंट ट्रेंड में हैं लेकिन बांधनी प्रिंट की भी अपनी अलग पहचान है। फेस्टिव हो या वेडिंग सीजन, बांधनी प्रिंट को कहीं भी और कभी भी कैरी किया जा सकता है। फेस्टिवल की धूम में इसकी चमक सबसे ज्यादा दिखाई देती है। बांधनी प्रिंट ज्यादातर साड़ियों में ही दिखाई देता है लेकिन अब इसकी चमक लहंगे, सूट या फिर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज में भी देखने को मिल रही हैं। अगर आपका फेवरेट प्रिंट भी बांधनी हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप अपनी आउटफिट को बांधनी का टचअप दे सकती हैं। 

PunjabKesari

इससे पहले बता देते हैं इस प्रिंट की खासियत। बांधनी प्रिंट को टाई एंड डाई प्रोसेस भी कहा जाता है जोकि पारंपरिक लुक देता और ग्रेसफुल भी लगता है। अब इसकी डिमांड सिर्फ कुर्तीज या फ्यूजन ड्रेसेज में ही नहीं बल्कि ब्राइड्स में भी खूब हो रही हैं।

PunjabKesari

पिछले साल देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी इस प्रिंट को अपने ब्राइडल ड्रेस के साथ नया ट्विस्ट दिया। जी हां, ईशा ने आइवरी कलर का लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने अपनी मां नीता की पुरानी रैड बांधनी प्रिंट  साड़ी को दुपट्टे की तरह कैरी किया। आप भी ईशा की तरह अपनी ड्रेसेज में बांधनी प्रिंट का शामिल करें।

PunjabKesari

लहंगे के साथ ट्राई करें बांधनी दुपट्टा। 

PunjabKesari

बांधनी साड़ी के साथ प्लेन मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज स्टिच करवाएं। 

PunjabKesari

रफ्फल शरारा के साथ यूं बांधनी प्रिंटेड कुर्ती सिलवाएं। 

PunjabKesari

बांधनी लहंगे के साथ शिमरी ब्लाउज काफी सूट करेगा। 

PunjabKesari

आप चाहें तो यूं शरारा सूट भी स्टिच करवा सकती हैं जो ग्रेसफुल लगेगा। 

PunjabKesari

साड़ी के पल्लू के साथ यूं बांधनी प्रिंट वाला कपड़ा अटेच करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

ऐसी रफ्फल साड़ी भी ट्राई की जा सकती हैं। 

PunjabKesari

बांधनी साड़ी के साथ यूं अनारकली सूट भी सिलवाया जा सकता हैं। 

PunjabKesari

आलिया की तरह मैक्सी ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static