DIY: ये होममेड फेस जेल आपके चेहरे को रखेंगे ग्लोइंग और फ्रेश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 01:38 PM (IST)
मौसम में बदलाव आने से स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके कारण त्वचा का रूखापन बढ़ने के साथ दाग, धब्बे, टैनिंग, चिपचिपापन आदि कई परेशानियां बढ़ने लगती है। ऐसे में इससे बचने के लिए फेस जेल की जरूरत होती है। ये स्किन को गहराई से पोषित करके लंबे समय तक हाइड्रेटिंग रखने में मदद करता है। साथ ही स्किन संबंधी अन्य समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, जवां व खिला-खिला नजर आता है।
चलिए आज हम आपको नेचुरल चीजों से 2 तरह की फेस जेल बनाने का तरीका बताते हैं...
1. एलो रोज फेस जेल
सामग्री
ताजे गुलाब फूल की पंखुड़ियां- 1 बाउल
एलोवेरा जेल- 1 बाउल
विटामिन ई तेल- कुछ बूंदें
विधि
. ब्लेंडर की मदद से गुलाब की पंखुड़ियों और एलोवेरा जेल को ब्लेंड करें।
. इसे स्मूद का पेस्ट बनने तक ब्लेंड करें।
. तैयार मिश्रण को छननी से छानकर अलग कर लें।
. अब इसमें विटामिन ई तेल मिलाकर एयर टाइट कंटेनर में भर लें।
. इसे फ्रिज में रखकर स्टोर कर लें।
. आप इस जेल को 7- 10 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती है।
एलो रोज फेस जेल लगाने के फायदे
इसे लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। इसे लगाने से सुस्त, बेजान त्वचा गहराई से पोषित होती है। ऐसे में चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, काले घेरे, टैनिंग की समस्या धीरे-धीरे कम होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही सभी चीजें नेचुरल होने से इसे लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, ग्लोइंग, जवां और खिला-खिला नजर आएगा।
2. पपीता फेस जेल
सामग्री
पका पपीता- 1 कटोरी कुछ टुकड़े
टी ट्री एसेंशियल ऑयल- 4-5 बूंदें
नारियल तेल- 3 बड़े चम्मच
ग्लिसरीन- 1 बड़ा चम्मच
विधि
. सबसे पहले पपीते को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
. इसके बाद इसे बाउल में निकालकर इसमें बाकी की चीजें मिलाएं।
. तैयार फेस जेल को एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें।
. आप इसे 15-20 दिनों तक इस्तेमाल कर करती है।
पपीता फेस जेल लगाने के फायदे
. पपीते में कई पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे लगाने से त्वचा गहराई से पोषित होती है। यह डेड स्किन सेल्स साफ करके बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकता है। ऐसे में त्वचा साफ, निखरी व जवां नजर आती है।