DIY फेसपेकः एक ही बार में चेहरे की ड्राईनेस होगी गायब
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 10:59 AM (IST)
त्वचा जब अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ने लगता है। स्किन ड्राई होने की वजह से त्वचा पर सफेद धब्बे भी दिखाई देने लगते हैं, जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं। वहीं इसकी वजह से पिंपल्स, झुर्रियां भी होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू पैक बताएंगे, जो त्वचा को अंदर से नमी देगा और ड्राईनेस को खत्म कर देगा। वहीं इससे त्वचा ग्लोइंग भी होगी।
सामग्री:
मलाई - 1 चम्मच
हल्दी पाऊडर - चुटकीभर
दही - 1 चम्मच
बनाने का तरीका:
बाउल में मलाई और हल्दी पाऊडर को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि पैक के लिए भोजन में इस्तेमाल होने वाली हल्दी इस्तेमाल ना करें। इसके लिए हमेशा गांठ वाली हल्दी यूज करें क्योंकि इसका कोई भी साइड-इफैक्ट नहीं होता। कुछ लोगों को मलाई सूट नहीं करती ऐसे में आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका:
सबसे पहले चेहरे को गुलाबजल या फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। अब 4-5 मिनट तक इससे चेहरे की मसाज करें और फिर 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें लेकिन गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें इससे आपकी स्किन काली पड़ जाएगी।
कितनी बार करें यूज?
हफ्ते में कम से कम 3 बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
क्यों फायदेमंद है यह पैक?
मलाई त्वचा को गहराई तक नमी देती है और डैड सेल्स में जान डाल देती है। वहीं हल्दी में मौजूद एंटीबायटिक गुण त्वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं, जिससे स्किन बार-बार ड्राई नहीं होती।