गर्मियों से जुड़ी हर प्रॉब्लम दूर करेंगे खीरे के ये फेसपैक, आप भी करें ट्राई
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 12:22 PM (IST)

गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन खराब होने लगती है। इसके साथ चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां, सनटैन आदि स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में चेहरा डल, ड्राई व काले पड़ने लगता है। इससे बचने के लिए आप फेसपैक लगा सकती है। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलने से स्किन संबंधी समस्याएं दूर होगी। डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरे की रंगत निखर कर आएगी। चलिए आज हम आपको 2 खास तरह के फेसपैक बताते हैं...
1. दही और खीरा फेस पैक
सामग्री
खीरा- 1/4 (कसा हुआ)
दही- 2 बड़े चम्मच
फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका
. एक कटोरी में दोनों चीजें मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं।
. बाद में ताजे या गुनगुने पानी से साफ कर लें।
फेसपैक लगाने का फायदा
. इससे त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होकर चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, काले घेरे, झाइयां आदि दूर होंगी।
. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह फेसपैक बेहद कारगर माना गया है।
. चेहरे पर पड़ी झुर्रियां कम होने में मदद मिलेगी।
2. एलोवेरा और खीरा फेस पैक
सामग्री
एलोवेरा जेल या जूस- 1 बड़ा चम्मच
खीरा- 1/4 (कसा हुआ)
फेसपैक को बनाने व लगाने का तरीका
. एक कटोरी में दोनों चीजें मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं।
. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में ताजे या गुनगुने पानी से धो लें।
फेसपैक लगाने के फायदे
. यह फेसपैक त्वचा को गहराई से पोषित करके सूदिंग करता है।
. ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर त्वचा में लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, काले घेरे, सनटैन आदि स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
. यह फेसपैक एक्ने व फाइन लाइन्स कम करने में भी मदद करता है।
. यह डेड स्किन सेल्स साफ करके नई त्वचा बनाने में मदद करता है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आता है।