धूप में कभी काली नहीं पड़ेगी स्किन, बस बेसन में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 01:59 PM (IST)

गर्मी के मौसम में स्किन टैनिंग और सन टैन की समस्या सबसे आम देखने को मिलती है। इसके अलावा स्किन में ड्राईनेस, त्वचा में खिंचाव जैसी समस्याओं के कारण लड़कियां बार-बार अपनी क्रीम, मॉइश्चराइजर बदलती है लेकिन किसी से कोई खास फर्क दिखाई नहीं देता। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा फैस पैक बताएंगे, जिससे स्किन तपती धूप में भी काली नहीं पड़ेगा और साथ ही इससे त्वचा का रुखापन भी दूर होगा।

इसके लिए आपको चाहिए

अंगूर - 8-10
संतरा - 1/2
शहद - 1 चम्मच
बेसन - 1 चम्मच
एशेंशियल ऑयल - कुछ बूदें

PunjabKesari

कैसे बनाएं पैक?

1. सबसे पहले अंगूर को अच्छी तरह मैश करके इसका जूस निकाल लें।
2. अब इसमें 1-2 चम्मच संतरे का रस, शहद, बेसन मिक्स करें। आप चाहे तो बेसन की जगह मसूर दाल का पाउडर भी मिला सकते हैं।

कैसे लगाएं पैक?

स्टेप 1ः सबसे पहले चेहरे को क्लीन करने के लिए फेसवॉश या क्लीजिंग मिल्क से मसाज करें।
स्टेप 2ः डेड स्किन निकालने के लिए 5-7 मिनट स्क्रबिंग करें। आप चाहे तो मार्केट वाला स्क्रब भी ले सकते हैं। आप शुगर पाउडर में जैतून तेल मिलाकर भी स्क्रब कर सकते हैं।
स्टेप 3ः अब ऊपर बनाए गए पैक को चेहरे पर कम से कम 15-20 मिनट तक लगाएं। जब यह सूख जाए तो गुलाबजल से मसाज करते हुए ताजे पानी से चेहरा धो लें।
स्टेप 4ः फिर एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे की मसाज करें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

. यह पैक त्वचा पर कड़ी धूप के प्रभाव को बचाता है और सन टैनिंग, सनबर्न की समस्या नहीं होने देता।
. इससे स्किन तरोताजा और फ्रैश होती है। साथ ही इससे त्वचा की डलनेस भी दूर होती है।
. अगर आप गर्मियों में पिंपल्स निकलने से परेशान रहते हैं तो वो भी इससे दूर हो जाएगी।
. स्किन ड्राईनेस, ऑयलीनेस, त्वचा में खुरदुरापन दूर करने में भी यह पैक बहुत फायदेमंद है। साथ ही इससे डेड स्किन भी निकल जाती है।

PunjabKesari

बेहतर रिजल्ट चाहते हैं तो हफ्ते में कम से कम 2-3 बार यह पैक जरूर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static