HMPV Virus : चीन से निकलकर अब मलेशिया और हांगकांग तक फैला!
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 02:38 PM (IST)
नारी डेस्क: चीन में कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद, एक और स्वास्थ्य संकट उभरकर सामने आया है। यह संकट है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस, जो अब चीन से फैलकर हांगकांग और मलेशिया तक पहुंच चुका है। इस वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और इसके लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी जैसे होते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण बन सकता है।
HMPV वायरस के लक्षण और खतरा
HMPV वायरस मुख्य रूप से श्वसन (सांस संबंधी) सिस्टम को प्रभावित करता है। इसके सामान्य लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार और नाक बहना शामिल हैं। हालांकि, यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। गंभीर मामलों में, यह ब्रोंकाइटिस (श्वसन नलिका का सूजन) या निमोनिया (फेफड़ों की सूजन) का कारण बन सकता है।
🇨🇳 Crowded Chinese Hospitals as Covid-Like Virus Spreads - Cases Reported in Hong Kong
— RT_India (@RT_India_news) January 4, 2025
Medical facilities are being flooded with cases of the HMVP (human metapneumovirus) & other respiratory diseases 🦠. https://t.co/mQkbxPojAM pic.twitter.com/jnY5lYWVRB
मलेशिया और हांगकांग में बढ़ते मामले
मलेशिया में HMPV वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत एहतियात बरतने की सलाह दी है। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और खांसते या छींकते वक्त मुंह और नाक को ढकने की अपील की है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, खासकर उन लोगों को जो जोखिम वाले देशों से लौटे हैं।
After China, Malaysia reports a rise in HMPV cases
— WION (@WIONews) January 6, 2025
Citizens have been asked to remain cautious@SehgalRahesha brings you this report#hmpvvirus
Watch more: https://t.co/dm7SyC0z2e pic.twitter.com/HCnJXAFtr9
हांगकांग में भी HMPV के मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। चीन के पड़ोसी देशों में यह वायरस फैलने से सरकारों ने सावधानी बरतने की अपील की है, लेकिन अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: भारत में HMPV का पहला केस,8 महीने की बच्ची का Test आया Positive!
क्या HMPV वायरस नई महामारी का संकेत है?
HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है। इसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था और तब से यह समय-समय पर विभिन्न देशों में पाया गया है। यह वायरस सर्दियों के मौसम में अधिक सक्रिय होता है। हालांकि विशेषज्ञ इसे महामारी के रूप में नहीं देख रहे हैं, लेकिन कोविड-19 के बाद इसके बढ़ते मामलों ने सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।
एहतियाती कदम और सावधानियां
मलेशिया और अन्य देशों ने अपने नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा, लोगों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
अभी तक WHO ने HMPV को लेकर कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन फिर भी इस वायरस से बचाव के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर एहतियात बरतना जरूरी है।