शादी के 18 साल पूरे होने पर ऐश्वर्या ने पति अभिषेक पर कुछ यूं लुटाया प्यार, झूठ फैलाने वालाें की कर दी बोलती बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:53 AM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है, जिसकी गवाह है ये तस्वीर जिसे हाल ही में ऐश्वर्या ने शेयर की है। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपनी शादी की18वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के साथ- साथ उन लोगों की भी बोलती बंद कर दी, जो बहुत समय से कपल के अलग होने के दावे कर रहे थे। 
PunjabKesari

ऐश्वर्या राय ने लगभग एक साल बाद पति के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है। इस पारिवारिक तस्वीर ने पिछले साल से सुर्खियों में रही तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। तस्वीर में अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या को अपने हाथों में थामा हुआ है। इसे एक सफेद दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया गया।
PunjabKesari

ऐश्वर्या राय का ये पोस्ट शेयर करते ही वायरल हो गया, जहां लोग उन्हें सालगिरह की बधाई दे रहे हैं और इसी तरह साथ रहने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-   "आखिरकार सब ठीक हो गया...परिवार से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है..." याद हो कि दो हफ़्ते पहले ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या ने एक पारिवारिक शादी में अपने मशहूर गाने 'कजरा रे' पर डांस किया था। पिछले साल से यह अफवाह थी कि अभिषेक और ऐश्वर्या अपने रिश्ते में मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। हालांकि, दोनों ने बढ़ती अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static