Himani Narwal की हत्या के बाद Viral हुआ आखिरी वीडियो, मां संग गई थी महाकुंभ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:16 PM (IST)

नारी डेस्क: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत की खबर से राजनीति में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर उनका एक आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाकुंभ में मां के साथ गंगा में स्नान करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हिमानी बहुत खुश और उत्साहित दिख रही थीं, लेकिन कोई नहीं जानता था कि उनकी जिंदगी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी।
महाकुंभ में मां के साथ स्नान करते हुए खुश दिखीं हिमानी
हिमानी नरवाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती थीं और उनके इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट होती थीं। एक हालिया वीडियो में हिमानी अपनी मां के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह सूर्य नमस्कार करती हैं और गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाती हैं। वीडियो में हिमानी के चेहरे पर एक खुशहाली और संतुष्टि नजर आ रही थी, लेकिन ये खुशी लंबे समय तक नहीं रही।
#HimaniNarwal Narwal की हत्या के बाद Viral हुआ आखिरी वीडियो, मां संग गई थी महाकुंभ जहां वे बेहद खुश और उत्साहित दिख रही थीं, लेकिन कोई नहीं जानता था कि उनकी जिंदगी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी।#HimaniNarwal #HimaniNarwalCase #Mahashivratri2025 #lastvideo pic.twitter.com/e0DRXJX7X3
— Nari (@NariKesari) March 5, 2025
भक्ति भाव रखने वाली हिमानी की हुई दर्दनाक मौत
हिमानी नरवाल भक्ति भाव से जुड़ी हुई लड़की थीं, जो हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरी रहती थीं। लेकिन, उनका जीवन अचानक एक दर्दनाक मोड़ पर आ गया। हिमानी की हत्या उनके बॉयफ्रेंड सचिन ने की थी। यह घटना बेहद चौंकाने वाली है, और हिमानी की मां का कहना है कि यह हत्या एक राजनीतिक षड़यंत्र का हिस्सा हो सकती है। अब उनकी मां न्याय की मांग कर रही हैं।
दिल्ली से पकड़ा गया Himani का हत्यारा, पुलिस के सामने आया दिल दहला देने वाला खुलासा...#HimaniNarwalCase #murdercase #murderDelhi pic.twitter.com/lYFyvseaJj
— Nari (@NariKesari) March 5, 2025
ये भी पढ़ें: दिल्ली से पकड़ा गया Himani का हत्यारा, पुलिस के सामने आया दिल दहला देने वाला खुलासा
सचिन ने सुनाई मर्डर की रात की कहानी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी की रात को उसने हिमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह तीन घंटे तक घर से बाहर रहा। रात करीब एक बजे, उसने हिमानी के शव को एक सूटकेस में डालकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हिमानी नरवाल की हत्या से हर कोई हैरान और दुखी है। उनकी मां का कहना है कि उनकी बेटी की मौत सिर्फ एक निजी विवाद का नतीजा नहीं थी, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। पुलिस इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का दावा कर रही है।