राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह की नई पोस्ट, कहा- मुझसे और मेरे परिवार से संपर्क न करें
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:07 PM (IST)

नारी डेस्क: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह राजपूत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट साझा की है। इसमें हिमांशिका ने साफ शब्दों में कहा है कि वे और उनका परिवार मीडिया से या किसी से भी संपर्क में नहीं आना चाहते। हिमांशिका ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि राधिका के मामले में वे कोई इंटरव्यू नहीं देंगी। अगर मीडिया ने सही तरीके से अपनी रिपोर्टिंग की है, तो अब उनकी जरूरत नहीं रहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके वीडियो का कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन वे खुद कोई इंटरव्यू नहीं देंगी।
यह पोस्ट ऐसे समय आई है, जब हिमांशिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर राधिका यादव के मर्डर केस से जुड़ी कुछ बड़ी बातें बताईं थीं। उन्होंने राधिका के जीवन की मुश्किलों और उस घटना के पीछे छुपे सच को उजागर किया था।
हिमांशिका ने क्या कहा था?
हिमांशिका ने राधिका के साथ बिताए खास पलों का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था। उन्होंने लाइव वीडियो में बताया कि राधिका को अपने घर में कितना दबाव और पाबंदियां झेलनी पड़ती थीं। हिमांशिका ने सवाल उठाया कि कौन-सा पिता अपनी बेटी को 5 गोलियां मार सकता है? उन्होंने कहा कि राधिका के मर्डर की योजना कम से कम 3 दिन पहले से चल रही थी। राधिका को परिवार की तरफ से सख्त पाबंदियों में रखा गया था, जैसे कि घर आने-जाने का समय तय होना और हर छोटी बात परिवार को बतानी पड़ना। राधिका अपने घर में बहुत घुटन महसूस करती थी और खुश नहीं थी।
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका: लोकप्रिय अभिनेता का निधन, चिरंजीवी समेत कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
राधिका यादव मर्डर केस क्या है?
10 जुलाई को नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके घर पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हुई। पुलिस ने राधिका के पिता दीपक यादव को आरोपी बनाया है, जो गिरफ्तार भी हो चुके हैं। दीपक यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे राधिका की टेनिस अकादमी बंद कराने के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन राधिका तैयार नहीं हुईं। तंग आकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को गोली मार दी। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।
उस वक्त राधिका का भाई घर पर नहीं था, लेकिन उनकी मां मंजू यादव घर पर थीं। मंजू ने पुलिस को किसी भी बात का बयान देने से इनकार कर दिया है।