दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, चार बच्चों समेत पांच की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:09 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-334) पर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के पक्की चौकी के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल से घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद मौके पर मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनमें तीन बच्चे समायरा, मायरा, समर, और एक युवक दानिश शामिल हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं और मोहल्ला मजीदपुरा, हापुड़ के निवासी थे। वहीं पांचवां मृतक बच्चा माहिम था, जो उनके पड़ोसी वकील उर्फ गोलू का बेटा था।
ये भी पढ़ें: आने वाले 3 दिनों में मचने वाली तबाही! बर्बाद हो जाएंगे 4 देश, बाबा वेंगा की चेतावनी
चालक फरार, कैंटर जब्त
हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान कर रही है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
परिवारों में मातम, इलाक़े में शोक
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के घर पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया। मोहल्ले में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दानिश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था, और उसके चले जाने से उसका परिवार बेसहारा हो गया है।
प्रशासन की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। साथ ही हादसे की गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।