मंगलवार को Hanuman Ji की पूजा करते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 06:00 PM (IST)

मंगलवार को पवन पुत्र यानी हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन भक्त इनकी आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। कहते हैं मन से इनकी भक्ति करने से कोई भी पारिवारिक समस्या हो या फिर कोई शारीरिक कष्ट, बजरंगबली की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और मन नहीं भटकता। आइए आपको बताते हैं मंगलवार को हनुमान जी के पूजा की सही विधि.....

इन बातों का रखें ध्यान

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के लिए सूर्योदय से पहले ही उठना चाहिए। इसके बाद नित्यक्रिया और स्नान के बाद स्वच्छ होकर पूजा घर में जाकर बजरंगबली को प्रणाम करें। इसके बाद हनुमानजी को लाल फूल, सिंदूर, वस्त्र, जनेऊ आदि चढ़ाएं।

PunjabKesari

पीले या लाल फूल हैं प्रिय

शाम को हनुमान जी के मंदिर या घर में बने हनुमान जी की मूर्ति के सामने आसन पर बैठें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा उन्हें पुष्प अर्पित करें। हनुमान जी को पीले या लाल फूल बहुत प्रिय होते हैं। पूजा आदि करने के बाद आप हनुमान चालीस का पाठ जरूर करें। मंगलवार के दिन हनुमान चालीस पढ़ने का विशेष महत्व है।

PunjabKesari

पूजास्थल को रखें साफ

पवन पुत्र को सिंदूर, वस्त्र आदि चढ़ाने के बाद पूजास्थल की ठीक से एक बार और सफाई करें और अगरबत्ती, धूप चढ़ाएं। उसके बाद हनुमान जी को गेंदे की फूल की माला चढ़ाएं और पुष्प के साथ गुड़ चने का भोग लगाएं।

PunjabKesari

सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

मान्यता है कि सूर्योदय के बाद हनुमान जी की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन भी माना जाता है। िस दिन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static