रमजान में बिंदी लगाने पर हानिया आमिर सोशल मीडिया पर हुई Troll
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 10:18 AM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने रमजान के दौरान होली की बधाई दी, लेकिन इस पर कुछ कट्टरपंथियों ने गुस्से में आकर उन्हें ट्रोल किया। दरअसल, हानिया ने सोशल मीडिया पर होली के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई हुई थी। इस पर कुछ लोग भड़क गए और उन्हें आलोचना करने लगे।
हानिया आमिर के शोज की लोकप्रियता
हानिया आमिर, जिनके शोज 'मेरे हमसफर' और 'कभी मैं कभी तुम' को भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में काफी पसंद किया गया है, सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। 14 मार्च को उन्होंने होली के त्योहार पर बधाई दी और कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी, जिससे कुछ कट्टरपंथी नाराज हो गए।
कैप्शन में दिया संदेश
हानिया ने तस्वीरों के साथ एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "एक बुद्धिमान शख्स ने एक बार सच कहा था, 'कोई बुराई न सुनें, कोई बुराई न देखें', और इसी कारण मैं कोई बुराई नहीं बोलती। होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं!"
कट्टरपंथियों की आलोचना और गुस्सा
लेकिन इसके बाद हानिया के पोस्ट पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "तुम फेम की भूखी हो।" कुछ और लोगों ने भी उन्हें अनफॉलो करने की बात की और यहां तक कहा, "तुम पर शर्म आती है, कम से कम रमजान में तो सुधर जाओ, पूरे साल तो तुम लोग वैसे ही हिंदू बने रहते हो। बेहयाई करती हो।"
हानिया पर लगाए गए आरोप
कुछ कट्टरपंथी यूजर्स ने तो यह भी कहा कि हानिया हिंदू धर्म अपना सकती हैं और इसके बाद बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा प्यार मिलेगा। वहीं, कुछ ने लिखा, "एक धर्म चुनो।"
फैंस का समर्थन
हालांकि, हानिया के फैंस ने उनका समर्थन भी किया। एक फैन ने बताया कि हानिया बचपन में ईद और अन्य त्योहारों पर भी बिंदी लगाती थीं। एक और फैन ने लिखा, "लोगों के पास धर्म को लेकर बात करने के अलावा और कुछ नहीं है। वो जो चाहे करें, इसमें क्या गलत है?"
हानिया का प्रतिक्रिया और समर्थन
रमजान में बिंदी लगाने पर हानिया आमिर को मिला ट्रोलिंग का गिफ्ट! इस पूरे मामले में हानिया ने अपने फैंस का समर्थन धन्यवाद किया, और कट्टरपंथियों की आलोचनाओं को नजरअंदाज किया।