Hanging Flowers घर को देंगे आलीशान लुक
punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 10:21 AM (IST)
घर में रहने का मजा दोगुना हो जाता है, जब आपके आसपास हरियाली और रंग बिरंगे फूल दिखाई दें। आज हर घर के एक कोने में चाहे छोटा या फिर बड़ा गार्डन आपको जरूर मिल जाएगा, जो एक साधारण से घर को भी रॉयल लुक देता है। गार्डन में लगे छोटे-छोटे फूलों के गमले तो गार्डन की शोभा और भी बढ़ा देते हैं। इन सभी के अलावा आजकल लोगों द्वारा हैंगिंग फ्लॉवर्स को भी खूब पसंद किया जा रहा है। आइए हम भी नजर डालते हैं, घर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाली सुंदर हैंगिग बास्केट्स पर....
अगर आपके घर में स्टैडिंग लैंप लगे हैं तो आप फ्लॉवर बास्केट्स का इस्तेमाल उन्हें सजाने के लिए भी कर सकते हैं।
घर की विंडो पर फूलों की बास्केट टांगने से घर के बाहर और अंदर दोनों का दृश्य अच्छा लगता है।
मार्किट में आपको अलग-अलग स्टाइल की बास्केट्स बहुत आसानी से मिल जाएंगी। आप चाहें तो इन्हें घर पर भी खुद तैयार कर सकते हैं।