4 साल की बेटी को छोड़ बाजार गई मां, वापस आई तो तीसरी मंजिल पर लटकी मिली मासूम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: मंगलवार सुबह  एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के बेडरूम की खिड़की से गिर रही चार साल की बच्ची को ड्यूटी पर तैनात एक दमकलकर्मी ने समय रहते बचा लिया। जब एक महिला बाजार सब्जी लेने गई थी तब घर में खेल रही 4 साल की बच्ची  खिड़की की ग्रिल से फिसलकर बाहर लटक गई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां इकट्ठे हो गए। 


पास की एक इमारत में रहने वाले उमेश सुतार ने देखा कि बच्ची तीसरी मंजिल की खिड़की से चिपकी हुई है, बेतहाशा रो रही है और किनारे पर लड़खड़ा रही है, तो उन्होंने तुरंत अपनी इमारत में रहने वाले दमकलकर्मी योगेश चव्हाण को सूचित किया, जो बच्ची को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।इमारत में पहुंचने पर चव्हाण ने पाया कि फ्लैट बाहर से बंद था क्योंकि बच्ची की मां घर पर नहीं थी ।


मां को किसी तरह सूचना दी गई और वह तुंरत भागी हुई घर पहुंची। पड़ोसियों ने तुरंत दरवाजा खोला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकलकर्मी योगेश चव्हाण ने बताया-  "बच्ची फ्लैट के बेडरूम में खेलते हुए खिड़की पर चढ़ गई और ग्रिल से फिसलकर बाहर आ गई। उसका सिर खिड़की की ग्रिल में फंस गया था जबकि उसका बाकी शरीर खतरनाक तरीके से लटक रहा था। बच्ची दर्द से चीख रही थी"। 
 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि लड़की किस तरह चीख रही है, अगर उसका हाथ छूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि  मासूम के पैर और सिर पर मामूली से घाव हुए हैं जिसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पीड़ित की हालत ठीक है जिसे इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static