बर्फबारी के बाद वाहन चालकों के लिए अलर्ट, आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं मुश्किलें
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 07:33 PM (IST)
नारी डेस्क : शुक्रवार दोपहर को कश्मीर के कई ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड और यातायात से जुड़ी परेशानियां बढ़ गई हैं। ताज़ा बर्फ गिरने से सोनमर्ग समेत कई इलाके पूरी तरह सफेद चादर में ढक गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिर्ज़ के मैदानी इलाकों में करीब दो इंच ताज़ा बर्फबारी हुई, जबकि द्रास में लगभग एक इंच बर्फ दर्ज की गई। इसके अलावा ज़ोजिला पास में भी करीब दो इंच बर्फ गिरने से आवाजाही प्रभावित हुई है और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।
ऊंचाई वाले इलाकों में बढ़ी परेशानी
अधिकारियों के अनुसार, साधना पास, जो उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों को जोड़ता है, वहां 2 से 3 इंच तक बर्फबारी हुई है। ताज़ा बर्फ जमा होने से पहले से मौजूद सर्दियों की बर्फ और मोटी हो गई है, जिससे फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

पर्यटन स्थलों पर भी गिरी बर्फ
मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन सोनमर्ग और गुलमर्ग में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली। गुलमर्ग में करीब एक सेंटीमीटर ताज़ा बर्फ गिरी, जबकि दथपथरी और सोनमर्ग में दिनभर हल्की बर्फबारी होती रही। हालांकि, कश्मीर घाटी के निचले इलाकों में ज्यादातर बादल छाए रहे।
यें भी पढ़ें : इस Actress के खिलाफ 100Cr का मानहानि केस दर्ज, सूर्यकुमार यादव को लेकर किया था दावा
रात के तापमान में और गिरावट की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, बर्फ से ढंके इलाकों में रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मौसम और खराब होने की संभावना जताई जा रही है।

यें भी पढ़ें : डायबिटीज में नसों को डैमेज करती हैं ये 5 बड़ी गलतियां, शुगर के मरीज भूलकर भी न करें
वाहन चालकों के लिए चेतावनी
प्रशासन ने यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों और स्थानीय लोगों को खास तौर पर ऊंचाई वाले इलाकों और पहाड़ी सड़कों पर सतर्क रहने की सलाह दी है। ताज़ा बर्फबारी के कारण सड़कें बेहद फिसलन भरी हो सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बर्फबारी और बारिश बढ़ सकती है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

