कोरोना संक्रमित हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, AIIMS के ट्रामा सेंटर में भर्ती
punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 07:08 PM (IST)
देश में दिनों-दिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई दिग्गज हस्तियां इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इसकी जानकारी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
Former PM Manmohan Singh tests positive for COVID19, admitted to AIIMS Trauma Centre in Delhi: AIIMS Official
— ANI (@ANI) April 19, 2021
(file photo) pic.twitter.com/zZtbd6POWd
बता दें बीते दिन मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में कोरोना वायरस के चलते बिगड़े हालातों से निपटने के लिए पांच उपाय सुझाए थे। इसके साथ ही उन्होंने महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण व दवाओं की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कहा था।