Queen Elizabeth II की अंतिम विदाई के बाद पार्कों से हटाए फूल, खाद के लिए होगा इनका इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 10:14 AM (IST)

सात दशक तक सिंहासन पर रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं है। महारानीके लिए शाही शोक की अवधि समाप्त हो गई है, ऐसे में लंदन के रॉयल पार्कों काे साफ करने का काम शुरू हो गया है। एलिजाबेथ की याद में लाखों लोगों ने  पार्कों में पुष्पांजलि अर्पित की थी, जिसके चलते चारों तरफ फूल ही फूल दिखाई दे रहे थे। 

PunjabKesari
रॉयल पार्क के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों द्वारा साफ किए जाने के बाद फूलों को में खाद बनाने के लिए हाइड पार्क नर्सरी में ले जाया जाएगा। इसके बाद खाद का उपयोग भूनिर्माण परियोजनाओं और पार्कों में झाड़ियों पर किया जाएगा।

PunjabKesari
 महारानी के सम्मान में जनता द्वारा अर्पित गुलदस्तों पर लोगों ने बेहद प्यारे  संदेश भी लिखे थे। एक नोट, जो बच्चों की लिखावट में था, उसमें लिखा था- "आई लव यू क्वीन एलिजाबेथ "। वहीं एक शख्स ने लिखा- "महामहिम ... हम आपको याद करेंगे ..." । इस तरह के कई संदेश रानी के नाम लिखे गए थे। 

PunjabKesari
महारानी के निधन के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने उनके महल के बाहर कार्ड, फूलों के गुलदस्ते और खिलौने उनके सम्मान में रखे थे। तो वहीं, फूल विक्रेताओं का कहना है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा उन दिनों बहुत भीड़ रही।

PunjabKesari
महारानी को सफेद लिली और पीले रंग के फूल बहुत पसंद थे, ऐसे में लोगों ने इस रंग के ही फूल चढ़ाए।  कहा जा रहा था किस बार फूलों के बिक्री में राजकुमारी डायना की मौत के बाद हुई फूलों की बिक्री से ज्यादा इजाफा हुआ है।

PunjabKesari
डायना की मौत के बाद भी फूलों की भारी बिक्री हुई थी लेकिन इस बार ये बिक्री ज्यादा है। बता दें कि क्वीन एलिज़ाबेथ का 96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर को देहांत हो गया था। महारानी की अंतिम यात्रा के साक्षी बनने के लिए ब्रिटेन के लाखों लोग सड़क किनारे खड़े नज़र आए थे। 

PunjabKesari
महारानी के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को पूरे देश और दुनिया भर में लाखों लोगों ने टीवी पर देखा था।  ब्रिटेन के कई शहरों में जगह-जगह बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए थे, वहीं कुछ सिनेमाघरों, पबों और दूसरी जगहों पर समारोह का लाइव प्रसारण किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static