चक दे जालंधरः लिटल इंडिया त्योहार बाजार में कोरोना सेफ्टी के साथ फेस्टिव शॉपिंग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 03:20 PM (IST)

कोरोना महामारी के चलते चक दे जालंधर लंबी अवधि के बाद एक बार फिर त्योहारों के सीजन में जबरदस्त वापिसी कर रहा है अपने एडीशन लिटल इंडिया त्योहार बाजार के साथ। इस फैशन व लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का लुफ्त आप दो यानि इस 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को होटल श्रंगृीला ने उठा सकते हैं।

PunjabKesari

हर बार की तरह आपको एग्जीबिशन में दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना , लखनऊ, जयपुर, बनारस आदि के मशहूर डिजाइनर्स की एक्सलूसिव फैशन क्लोदिंग, ज्यूलरी, बेक्ररी फूड आइट्म्स, ब्यूटी आइटम्स में हर्बल प्रॉडक्ट्स, होम डेकोर, आर्ट एंड क्राफ्ट, फुटवियर्स जैसे कई होम डेकोरेशन, ब्यूटी और फैशन से जुड़े यूनिक प्रॉडक्ट्स एक ही छत के नीचे मिलेंगे वो भी फेस्टिव सीजन के मौके पर।

PunjabKesari

फेस्टिव सीजन की शॉपिंग के बीच कोरोना से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियों व नियमों का भी पालन सख्ती से किया जाएगा जो कि इस तरह होगाः

. मास्क के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी।
. भीड़ ना हो इसलिए एंट्री के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी ताकि एक बार में करीब 150 लोग ही अंदर एग्जीबिशन में एंट्री कर सकें।
. एग्जीबिशन में जाने से पहले सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static