गोविंदा को स्टार बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन, लंबे अरसे से थे बीमार
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 06:33 PM (IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय गम का माहौल है। मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ अब इस दुनिया में नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उनका मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है की ऑर्गन फेलियर के चलते उनकी मृत्यु हुई है। तमाम फिल्मी सितारे और फैंस इस खबर के बाद सदमे में हैं और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कई हिट फिल्मों का किया निर्देशन
इस्माइल को हमेशा से ही फिल्मों में रुचि थी। वैसे तो उन्होनें अपने करियर में कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उनको पहचान मिली 80 के दशक में बनाई गई फिल्म 'थोड़ी सी बेवफाई' से मिली। इसके अलावा उन्होंने 'आहिस्ता आहिस्ता', 'अगर' 'बुलंदी', 'सूर्या', 'गॉड एंड गन', 'पुलिस पब्लिक', 'निश्चय', 'दिल... आखिर दिल है', 'झूठा सच', 'लव 86', 'जिद', 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया।
एक्टर गोविंदा ने जताया दुख
गोविंदा ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है। गोविंदा की डेब्यू फिल्म 'लव 86' इस्माइल श्रॉफ ने ही डायरेक्ट की थी। अब उनके निधन पर गोविंदा ने दुख जाहिर करते हुए कहा- "मैं बहुत उदास हूं। मेरे करियर की शुरुआत उन्हीं के साथ हुई थी। ऊपर वाला उनको जन्नत नसीब करे। उन्होंने मुझे सिर्फ काम ही नहीं दिया था, उन्होंने मुझपर भरोसा भी किया। वो मेरी जिंदगी के पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने कहा था गोविंदा को सिनेमा की समझ है। मुझे गोविंदा बनाने में उनका बहुत बड़ा रोल है।" इस्माइल गोविंदा के अलावा राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, राज कुमार संग फिल्में बना चुके हैं। शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे संग भी उन्होंने काम किया है।
लम्बे समय से चल रहे थे बीमार
खबरों की माने तो इस्माइल श्रॉफ को बीते 29 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके चलते उनके शरीर का दायां हिस्सा पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया। वो चलने-फिरने में असमर्थ थे। पिछले कई दिनों तक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चला और अभी कुछ ही दिन पहले डायरेक्टर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए थे। हालांकि, यहां बुधवार सुबह करीब 6.40 बजे वे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया और आखिरकार मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते उनका निधन हो गया।