"इधर लोग गिर रहे थे उधर दुकानदार डंडे मार रहे थे..." मनसा देवी मंदिर से लौटे चश्मदीदों ने सुनाई पूरी कहानी

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:56 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 30 से ज्यादा घायल हो गए। मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों के पास अचानक बिजली के करंट की अफवाह फैल गयी और इसी वजह से भगदड़ मच गयी। इस हादसे में बाल- बाल बचे श्रद्धालुओं ने उस भयानक घटना की पूरी कहानी सुनाई है। 

PunjabKesari
बिहार के एक श्रद्धालु, जिसके हाथ में भगदड़ के दौरान फ्रैक्चर हो गया, ने कहा- "अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान सभी लोग गिर गए और घायल हो गए।" एक बिहार निवासी महिला की मानें तो  दुकानदार भीड़ में फंसे लोगों को डंडा मार रहे थे। उन्होंने बताया- जब दुकानदारों ने लोगों को डंडे मारे तो लोग एक दूसरे को धक्का मार कर आगे बढ़े, जो नीचे गिरा वह उठ नहीं पाया और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद प्रसाद बेचने वाले अपनी अस्थाई दुकानें खाई की तरफ पलटकर भाग निकले। मार्ग पर अतिक्रमण न होता तो श्रद्धालुओं को चलने की ज्यादा जगह मिलती और शायद इतने श्रद्धालुओं की जान नहीं जाती। एक अन्य  श्रद्धालु ने बताया- मंदिर से वापस आने वाले लोग केवल एक ही बात बोल रहे थे की मंदिर बंद हो गया वापस चलो। जो लोग दर्शन करने जा रहे थे, वह भी वापस जाने लगे। इस दौरान वहां भगदड़ का माहौल हो गया। 

PunjabKesari

 वहीं जिला मजिस्ट्रेट ने कहा-, "हमें तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पता चला है कि किसी ने ऊपर से बिजली का तार टूटकर गिर गया। मृतकों और घायलों के शवों को देखने के बाद, ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जिससे ऐसा कुछ होने का संकेत मिले... हम कैमरों की फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच करेंगे कि किसने भगदड़ की अफवाह फैलाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static