एकादशी व्रत का महत्व: जानें कामदा और वरुथिनी एकादशी की तारीख और पूजा मुहूर्त!
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:35 AM (IST)

नारी डेस्क: अप्रैल 2025 में एकादशी का व्रत विशेष महत्व रखता है। एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि इससे व्यक्ति के पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इस व्रत के द्वारा न केवल व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है, बल्कि उनके पितरों को भी तृप्ति मिलती है। आइए जानते हैं अप्रैल 2025 में कामदा और वरुथिनी एकादशी के व्रत कब हैं और उनका पूजा मुहूर्त क्या है।
अप्रैल 2025 में एकादशी व्रत की तिथियां
कामदा एकादशी
इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को है। इसे फलदा एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन व्रत करने से सांसारिक इच्छाएं पूरी होने की मान्यता है, और परिवार के जीवन में समस्याएं भी दूर होती हैं।
चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि शुरू: 7 अप्रैल 2025, रात 8:00 बजे
चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त: 8 अप्रैल 2025, रात 9:12 बजे
पूजा मुहूर्त: सुबह 9:13 बजे - दोपहर 1:58 बजे
व्रत पारण समय: 9 अप्रैल 2025, सुबह 6:02 बजे - सुबह 8:34 बजे
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में हरे-भरे जौ बोने का सही तरीका: इन गलतियों से बचें!
वरुथिनी एकादशी
यह व्रत वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में आता है और इस साल यह 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को है। माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करने से स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है, और इसका फल गंगा स्नान से भी अधिक होता है।
वैशाख कृष्ण एकादशी तिथि शुरू: 23 अप्रैल 2025, शाम 4:43 बजे
वैशाख कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त: 24 अप्रैल 2025, दोपहर 2:32 बजे
पूजा मुहूर्त: सुबह 5:47 बजे - सुबह 7:25 बजे
व्रत पारण समय: 25 अप्रैल 2025, सुबह 5:46 बजे - सुबह 8:23 बजे
नोट: एकादशी का व्रत करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। अगर आप भी एकादशी का व्रत करना चाहते हैं, तो इन तिथियों और मुहूर्तों को ध्यान में रखें।