यहां आज भी लगता है गधों का मेला, औरंगजेब से जुड़ी इसकी दिलचस्प कहानी

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 01:13 PM (IST)

देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जहां एक तरफ दिवाली को लेकर सजे बाजार और मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर पांच दिवसीय ऐतिहासिक गधा बाजार लगाया गया। इस बाजार में दूर-दूर से व्यापारी गधे लेकर पहुंचे। हालांकि कोरोना संकट के चलते बाजार में पहले की तरह रौनक नहीं दिखाई दी। लेकिन व्यापारियों ने मुगल शासक औरंगजेब के समय से चल रही इस परंपरा को टूटने नहीं दिया। 

PunjabKesari

औरंगजेब ने जारी किया था गधा बाजार लगाने का फरमान

दिवाली के त्योहार पर पांच दिन लगने वाले गधा बाजार में लोग दूर-दूर से गधों को खरीदने के लिए आते हैं। मान्यताओं के अनुसार चित्रकूट में मुगल शासक औरंगजेब द्वारा सबसे पहले गधों का बाजार लगाने का फरमान जारी किया गया था। इस मेले के पीछे एक कथा काफी प्रचलित है।

PunjabKesari

औरंगजेब ने की थी शिव मंदिर तोड़ने की कोशिश

औरंगजेब को मंदिरों का विध्वंश करने वाले शासक के रुप में भी जाना जाता है। बताया जाता है कि जब मुगल शासक औरंगजेब ने धर्म नगरी चित्रकूट के प्रसिद्ध मत्यगजेंद्र शिव मंदिर को तोड़ने की कोशिश की तो उस समय सारी सेना में प्लेग नामक बीमारी फैल गई थी। यहां तक के उसकी सेना के घोड़े, गधे और खच्चर भी इस बीमारी की चपेट में आकर मरने लगे थे। जिसके बाद मुगल शासक ने चित्रकूट के ख्याति प्राप्त संत से इसका कारण पूछा तो संत ने बताया कि आपके द्वारा प्राचीन मंदिर तोड़े जाने की कोशिश करने पर आपके साथ ये घटना घट रही है। 

PunjabKesari

सेना के लिए गधे और खच्चरों का बाजार लगवाया

संत ने आगे कहा कि यदि खुद को और अपनी सेना को सलामत देखना चाहते हैं तो मंदिर को तोड़ने का काम बंद करवा दें और प्रायश्चित के रुप में एक मंदिर का निर्माण करवाएं। संत की बातों को सुनकर मुगल शासक ने शिव मंदिर को तोड़ने का काम बंद करवाया। इसके अलावा उन्होंने एक नए मंदिर का भी निर्माण करवाया। जिसे आज भी बालाजी मंदिर या औरंगजेब मंदिर के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही मुगल शासक ने अपनी सेना के लिए गधे और खच्चरों का बाजार लगवाया। जो चित्रकूट में आज भी लगता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static