अब कुत्तों से भी आएगी खुशबू,  Dolce & Gabbana लेकर आया लग्जरी डॉग परफ्यूम

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 11:57 AM (IST)

कुत्तों से प्यार करने वालों के लिए अच्छी खबर है जो अपने प्यारे पालतू जानवरों के लिए कुछ नया आजमाना पसंद करते हैं। इतालवी लग्जरी ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना ने एक डॉग परफ्यूम, फेफे लॉन्च किया है। परफ्यूम का नाम डोल्से एंड गब्बाना के संस्थापक डोमेनिको डोल्से के अपने वफादार कुत्ते फेफे के प्रति  प्यार से प्रेरित है।

PunjabKesari
मनुष्यों के प्यारे मित्रों के लिए तैयार किए गए परफ्यूम की कोमल और आकर्षक खुशबू 99 यूरो में उपलब्ध है, जो लगभग ₹9000 के बराबर है। डोल्से एंड गब्बाना का दावा किया कि प्रीमियम परफ्यूम जानवरों के लिए कॉस्मेटिक उत्पादों के लिए सुरक्षा की एक डिग्री सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किए गए सुरक्षित पालतू प्रसाधन प्रोटोकॉल का पालन करता है। 

PunjabKesari
इटैलियन फैशन हाउस ने फेफे की खुशबू को “मास्टरपीस” करार दिया है। बताया जा रहा है कि  खुशबू को पशु चिकित्सकों ने अनुमोदित किया है, कुत्तों ने इसका आनंद लिया है और सुरक्षा परीक्षण किया गया है। फेफे पहला ऐसा उत्पाद है जिसे इंसानों के लिए लग्जरी सामान के एक स्थापित विक्रेता ने जारी किया है। 

PunjabKesari
फोर्ब्स के अनुसार, पालतू जानवरों के उद्योग में हाल के वर्षों में उछाल आया है, 2023 में खर्च 303 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो 2022 से 16 फीसदी अधिक है। वैज्ञानिकों का कहना है कि- कुत्ते अपने पर्यावरण के साथ-साथ लोगों और अन्य जानवरों के साथ संवाद करने और बातचीत करने के लिए अपनी गंध की भावना पर निर्भर करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static