शादी से पहले जरूर करें ये चीजें, बाद में नहीं मिलेगा पछताने का मौका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 05:23 PM (IST)

लड़का हो या लड़की हर किसी के शादी बहुत मायने रखती है। दोस्तों की शादी होते देख आपके पेरेंट्स भी आपको शादी के लिए बोलने लगते है लेकिन आप शादी के लिए तैयार नहीं होते। ऐसे में । कई बार तो दोस्तों को देखकर आपका मन भी शादी करने को करता है लेकिन शादी के बाद आपको लगता है कि आपने जल्दबाजी कर दीं। कुछ लोग तो जल्दबाजी में शादी कर भी लेते है और बाद में कई चीजों को न करने के लिए पछताते है। आज हम आपको कुछ ऐसे चीजें बताएंगे, जोकि आपकी लाइफ के एक्सपीरियंस का एक यादगार हिस्सा बन जाएगी और इससे आपको बाद में पछताना भी नहीं पड़ेगा।
 

1. करियर पर फोकस
कुछ लोग ऐसी जॉब करने लग जाते है, जिससे वो खुश नहीं होते। अगर आपकी जॉब में भी किसी तरह की दिक्कतें आ रहीं है तो शादी से पहले ही उसे छोड़ दें। इसकी बजाए आप अपनी मनपसंद और कोई कम्फर्टेबल जॉब के लिए ट्राई करें।

PunjabKesari

2. सोलो ट्रिप का बनाएं प्लान
अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमना नहीं चाहते तो आप सोलो ट्रिप भी प्लान कर सकते है। इससे आपको दुनिया के साथ-साथ खुद को जानने का भी मौका मिलेगा।
 

3. दोस्तों के साथ ट्रिप
अक्सर लोग जॉब के चक्कर में अपने दोस्तों के साथ कहीं घूम नहीं पाते, जिसका उन्हें बाद में बहुत दुख होता है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोई ट्रिप प्लान करें और अपनी लाइफ के एक्पीरियंस को यादगार बनाएं।

PunjabKesari

4. अपनी इच्छाएं करें पूरी
आपके मन में ऐसी कई इच्छाएं होती है जिसे आप पूरी करना चाहते है मगर कर नहीं पाते। कहीं ऐसा न हो शादी के बाद इसके लिए आपको पछताना पड़े। इसलिए शादी से पहले ही अपनी इच्छाओं को पूरा कर लें।
 

5. किसी को डेट करने का एक्पीरियंस
शादी से पहले किसी को डेट करने का भी अपना ही अलग मजा है। इसलिए शादी से पहले इस बात का भी एक्पीरियंस जरूर करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static