शादी में बचा है कुछ समय तो एडवांस में पैक कर लें हनीमून का बैग, यह चीजें रखना न भूलें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 07:32 PM (IST)

नारी डेस्क:  हर कपल के लिए हनीमून उनकी लाइफटाइम मेमोरी होती है। हनीमून एक ऐसा समय होता है जब आप अपने जीवनसाथी के साथ आराम से समय बिता सकते हैं, इसलिए इसके लिए सही तैयारी  करना बेहद महत्वपूर्ण है। अकसर शादी की तैयारियों के बीच हनीमून की तैयारी करने का मौका ही नहीं मिल पाता, ऐसे में जरूरी है कि इसके लिए एडवांस ही बैग पैक कर लें।  यहां कुछ जरूरी सामान के बारे में बताया गया है, जिन्हें आपको अपने हनीमून बैग में रखना नहीं भूलना चाहिए। 

PunjabKesari

जरूरी दस्तावेज

   - पासपोर्ट और वीजा (अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं)।
   - फ्लाइट टिकट्स और होटल बुकिंग की कॉपी।
   -पहचान पत्र(आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
   - हनीमून पैकेज के वाउचर, अगर आपने बुक किया है।
   - ट्रैवल इंश्योरेंसकी कॉपी।
   - इन दस्तावेजों को संभालने के लिए एक डॉक्यूमेंट होल्डर जरूर रखें।

 

कपड़े

- यात्रा के स्थान के मौसम के अनुसार कपड़े पैक करें। गर्म जगह जा रहे हैं तो हल्के और कूल कपड़े रखें, जबकि ठंडी जगह जा रहे हैं तो स्वेटर और जैकेट्स साथ रखें।

- दिन के समय आरामदायक कैजुअल कपड़े और डिनर या खास मौके के लिए कुछ फॉर्मल कपड़े भी रखें।

-आरामदायक और प्यारे नाइटवियर ले जाएं, जो हनीमून के माहौल को खास बनाए।

-पर्याप्त मात्रा में अंडरगार्मेंट्स और आरामदायक इनरवियर रखें।

-अगर आपका प्लान बीच या पूल के पास जाने का है, तो स्विमवियर पैक करना न भूलें।

-हल्के मौसम में जैकेट्स और ठंड के लिए मोटे जैकेट्स या स्टोल।

PunjabKesari
टॉयलेटरीज़

   - टूथब्रश और टूथपेस्ट

   - फेसवॉश, बॉडी वॉश और शैंपू

   - सनस्क्रीन और मॉइश्चराइज़र

   - परफ्यूम और डिओडरेंट

   - हेयरब्रश और हेयर प्रोडक्ट्स (जैसे हेयर जेल या सीरम)

   - लिप बाम और हैंड सैनिटाइजर

 

मेकअप और स्किनकेयर

   - बेसिक मेकअप आइटम्स जैसे-कंसीलर, फाउंडेशन, आईलाइनर, मस्कारा और लिपस्टिक

   - स्किन केयर के लिएक्लीनर, टोनर और मॉइश्चराइज़र

   - मेकअप रिमूवर और कॉटन पैड्स

   - कुछ खास मौके के लिए एक अच्छा मेकअप पैलेट भी रखें।

PunjabKesari

फर्स्ट एड किट और दवाइयां

   - कुछ  आम दवाइयां  जैसे सिरदर्द, बुखार, एसिडिटी, और पेट दर्द के लिए।
   - अगर आप किसी खास दवा का सेवन करते हैं, तो उसे साथ जरूर रखें।
   - एक छोटी  फर्स्ट एड किट  में बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम और दर्द निवारक दवाइयां भी रखें।

 

रिलैक्सेशन आइटम्स

   - अगर आपको पढ़ने का शौक है, तो अपनी फेवरिट बुक साथ रखें।
   - यात्रा के दौरान समय बिताने के लिए हेडफोन और प्ले लिस्ट भी तैयार रखें।
   - कुछ आरामदायक पिलो  या नेक पिलो  लंबी यात्रा के दौरान काम आ सकते हैं।


सिक्योरिटी आइटम्स

   - एक सिक्योरिटी लॉक अपने बैग्स के लिए जरूर रखें।
   - अगर आप यात्रा के दौरान अपने पैसे और कार्ड को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो एक मनी बेल्ट  या सिक्योरिटी बैग भी रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static