कोरोना की चपेट में आए दिलीप कुमार के दोनों भाई, लीलावती अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 06:03 PM (IST)

कोरोनावायरस के केस दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं। बी टाउन के कईं स्टार्स और उनके परिवार वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन इससे संक्रमित पाए गए थे वहीं अब खबरें आ रही हैं कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के दोनों भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

PunjabKesari

एक्टर दिलीप कुमार के दोनों भाई अहसान खान और असलम खान को कोरोना के संक्रमण के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया है। खबरों की मानें तो दिलीप कुमार के भाइयों को जब बीती रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तब उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था। 

PunjabKesari

वहीं मीडिया से बातचीत में सायरा बानो ने कहा , 'चिंता करने की कोई बात नहीं है। अहसान और असलम दोनों ही जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे। ' वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड के कईं स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static