जल्द शादी करने वाली है तो ट्राई करें चूड़़े के ट्रैंडी Shades एंड Designs

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 12:46 PM (IST)

शादी में चूड़ा ब्राइडल ज्लैवरी का अहम हिस्सा होता है, जो न केवल एक शादी की रस्म है बल्कि मॉडर्न समय में फैशन ट्रैंड भी बनता जा रहा हैं। शादी के बाद दुल्हन को कम से कम से 1 साल तक अपने हाथों चूड़ा डालकर रखना होता हैं, जिसका ट्रैंड काफी बदल भी रहा हैं। पहले समय में दुल्हन केवल मैहरून या रैड कलर का चूड़ा पहनती थी लेकिन मॉडर्न समय में ब्राइड लहंगे के कलर की तरह चूड़ा का कलर और डिजाइन्स भी काफी बदल चुका है। इन दिनों मार्कीट में अलग-अलग कलर के चूड़ों में कई वैरायटी देखने को मिल रही है, जिन्हें दुल्हनें पसंद भी खूब कर रही है। अगर आपकी शादी भी जल्द ही होने वाली है  और आपने अभी तक अपना ब्राइडल चूड़ा सलैक्ट नहीं किया है तो परेशान न हो। आज हम आपको चूड़े के कुछ ट्रैंडी डिजाइन्स और कलर बताएंगे, जिन्हें आप अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

1.रैड का ट्रैंड तो हमेशा से एवरग्रीन है, ज्यादातर दुल्हनें रैड ब्राइडल चूड़ा ही पसंद करती है। अगर आप भी रैड चूड़ा पहनना चाहती है तो इसमें भी कुछ इस तरह से चेंज लाए और इसे ट्रैंडी लुक दें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

2. अगर आप अपनी ब्राइडल आउटफिट के साथ मैचिंग चूड़ा पहनना चाहती है तो ऑरेंज के साथ इस तरह का चूड़ा डिजाइन ट्राई करें। 

PunjabKesari

3. इन दिनों ब्राइडल अपनी आउटफिट्स में पिंक कलर का लहंगा काफी पसंद कर रही हैं। आप चाहे तो अपने पिंक लहंगे के साथ मैचिंग इस तरह का पिंक शेड चूड़ा पहन सकती है। 
 

PunjabKesari

PunjabKesari

4. हॉट रैड कलर सभी को अट्रैक्ट कर लेता है तो क्यों न आप अपना चूड़ा भी इसी शेड्स में ट्राई करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

5. स्टोन वाला चूड़ा भी इन दिनों काफी ट्रैंड में है, जिसे आप किसी भी शेड्स में खरीद सकती है। 

PunjabKesari

6. अगर आप सिंपल के साथ ट्रैंडी शेड चूड़ा चाहती है तो यह आपके लिए बैस्ट हैं। 

PunjabKesari

7. मजैंटा चूड़ा भी इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें स्टोन के साथ कुंदन वर्क भी देखने को मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static