जब धर्मेंद्र का हेमा मालिनी पर आया दिल तो दूसरी शादी करने के लिए सुपरस्टार संग तुड़वाई शादी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:55 PM (IST)

नारी डेस्क : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार प्रेम कहानियों में से एक मानी जाती है। उनकी प्रेम कहानी इतनी दिलचस्प और रोमांचक रही कि इसके बारे में जितनी भी बातें की जाएं, कम हैं। हेमा मालिनी के प्रति धर्मेंद्र का प्यार इतना गहरा था कि उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए हर संभव प्रयास किया, जैसा केवल पागलपन भरे प्रेम में ही देखा जाता है। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी, और उस पहली मुलाकात ने उनकी जिंदगी का रास्ता ही बदल दिया। 

धर्मेंद्र ने तोड़ा पहले प्यार का बंधन

धर्मेंद्र ने ड्रीम गर्ल हेमा के लिए हर हद पार कर दी। उन्होंने हेमा की शादी तक तुड़वा दी और फिर धर्म परिवर्तन कर उन्हें अपनी दूसरी पत्नी बनाया। धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होते हुए भी, धर्मेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन पहली पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे।

PunjabKesari

धर्म परिवर्तन कर हुई शादी

हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया और बिना तलाक के दो पत्नियों के साथ रहने लगे। हालांकि हेमा के परिवार ने इस शादी को कभी मंजूर नहीं किया। ड्रीम गर्ल के माता-पिता ने पहले किसी बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ उनका रिश्ता तय कर दिया था।

यें भी पढ़ें : लिवर खराब होने से 44 की उम्र में एक्टर की मौत, जवानी में दिखते हैं लिवर सड़ने के 5 संकेत

हेमा ने ठुकराए कई प्रपोजल

हेमा उस समय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से थीं। संजीव कुमार, जितेंद्र और अन्य कई बड़े स्टार्स उनके शादी के प्रपोजल लेकर आए, लेकिन हेमा धर्मेंद्र की मोहब्बत में इस कदर कैद थीं कि उन्होंने सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए।

PunjabKesari

शादी और परिवार

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की और उनके दो बेटियां हैं। अहाना देओल और ईशा देओल। हालांकि शादी के बाद दोनों ने ज्यादातर समय अलग-अलग बिताया, लेकिन यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे यादगार और चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static