देहरादून में भारी बारिश से तबाही, टपकेश्वर महादेव मंदिर हुआ जलमग्न
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:37 AM (IST)
नारी डेस्क : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बारिश की वजह से तमसा नदी उफान पर है और इसका असर शहर के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पर भी पड़ा है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि मंदिर का पूरा परिसर पानी में डूब गया।
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged... This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
मंदिर में पानी घुसा
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे से ही नदी का पानी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था। कुछ ही घंटों में पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया। उन्होंने कहा कि कई सालों बाद ऐसी स्थिति देखने को मिली है। हालांकि, मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताई चिंता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आश्वस्त किया है कि हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बारिश से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है। जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ (SDRF) और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लगातार स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं और खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं।
देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2025
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की…
स्कूलों में छुट्टी घोषित
देहरादून में लगातार हो रही तेज बारिश ने खतरे की घंटी बजा दी है। बाढ़ और भूस्खलन का डर देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और बहाव वाले इलाकों से बिल्कुल दूर रहें, घर में सुरक्षित रहें और जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। यह समय सतर्क रहने और परिवार को सुरक्षित रखने का है।
VIDEO | Uttarakhand: Roads near the IT Park have been flooded. Visuals show a vehicle submerged and commuters stranded.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/EO2WPt6f2r
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा बताया गया है। देहरादून में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
#WATCH | Uttarakhand | The Chandrabhaga River in Rishikesh has been in spate since this morning, causing water to reach the highway. Three people stranded in the river were rescued by the SDRF team, while several vehicles remain stuck in the water: SDRF
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Video Source: SDRF) pic.twitter.com/iOWiF1Wnxh
लोगों से प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल नदियों, तालाबों और तेज बहाव वाले इलाकों के पास बिल्कुल न जाएं। मौसम विभाग के सभी निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। सुरक्षित रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
#WATCH | Uttarakhand: River Sahastradhara flooded due to heavy rains in Dehradun since last night. Debris came into the main market, causing damage to hotels and shops. pic.twitter.com/f4WoAOWleP
— ANI (@ANI) September 16, 2025

