पेरिस फैशन वीक में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा, All Black लुक में दिखाई कातिल अदाएं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 01:34 PM (IST)

बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने जलवे बिखेर रही है। इन दिनों एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक के लिए पेरिस पहुंची हैं। लुई वुइटन ने दीपिका का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि दीपिका लुई वुइटन की ब्रांड एंबेसडर हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी काफी वायरल हो रहा है।
ब्लैक लेदर जैकट में दीपिका दिखी स्टाइलिश
इस वीडियो में दीपिका ने ब्लैक लेदर जैकेट, लैसी बॉटम, हाथों में एक स्टाइलिश बैग और लॉन्ग शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है। ऑल ब्लैक लुक के साथ एक्ट्रेस हर किसी को आकर्षित कर रही हैं। क्लासी लुक के साथ दीपिका ने फैशन वीक में एंट्री ली ।
फैंस ने की जमकर तारीफ
लुईस वुइटन ने दीपिका का यह वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि - '#LVFW23 के लिए दीपिका पादुकोण एक्ट्रेस पेरिस में #LouisVuittion के लिए @NicolaGhesquire महिलाओं के लिए करवाए गए शो में भाग ले रही हैं। शो को आप आज दोपहर 2:30 बजे सीईटी से इंस्टा पर या फिर Louisvuitton.com पर मूसी डोर्से (Musee Dorsay) पर लाइव देख सकते हैं। लुई वुइटन की इस पोस्ट के बाद फैंस दीपिका की तारीफ करते नहीं थक रहे।'
एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'फैशन में भारत के लिए यह बहुत ही गर्व का पल है'।
वहीं अन्य ने लिखा कि - 'सबसे अच्छी ग्लोबल एंबेसडर'।
एक ने लिखा कि - 'हमारा गर्व' ।
दीपिका ने दिखाई एक्साइटमेंट
इसके अलावा दीपिका ने पेरिस पहुंचने के बाद एक वेलकम नोट भी साझा किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि - 'आप सभी को हैलो,यह लुई वुइटने के लिए शो का दिन है जो मूसी डोर्से(Musee Dorsay) में होने जा रहा है और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि इस बार निकोलस ने अपने ब्रांड में क्या नया बनाया है।'
ऑस्कर को प्रिजेंट करेगी दीपिका
इसके अलावा 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में होने वाले 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स को दीपिका प्रिजेंट करने वाली हैं। ऑस्कर में भारत के लिए यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि एसएस राजमौली की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'आरआर' का हिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' भी इस बार अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल को भी कर चुकी है प्रिजेंट
आपको बता दें कि दीपिका इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की 75वीं एनिवर्सरी समारोह में जूरी के रुप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

ओडिशा ट्रेन हादसे के 39 और शव एम्स भुवनेश्वर लाए गए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 288

प्रतिशोध की भावना से न हो एफ.आई.आर.

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार