स्पिरिट-कल्कि 2898एडी से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने किया रिएक्शन, बोलीं- अब बड़े बजट की फिल्में...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:17 PM (IST)
नारी डेस्क : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बड़े बजट की फिल्मों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें 100, 500 या 600 करोड़ वाली फिल्में एक्साइट नहीं करतीं, बल्कि वह अब टैलेंट और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही हैं।
दीपिका का बड़ा बयान
Harper’s Bazaar India से बातचीत में दीपिका ने कहा: "कितना ज्यादा फेम, कितनी ज्यादा सक्सेस, कितना ज्यादा पैसा? इस स्टेज पर अब ये मायने नहीं रखते। मुझे जो एक्साइट करता है वो है टैलेंट को बढ़ावा देना। मेरी टीम और मैं अब इसी पर फोकस कर रहे हैं। स्टोरीटेलिंग अच्छा करना और क्रिएटिव माइंड, राइटर, डायरेक्टर और नए प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करना। अब मेरे लिए ये सब मीनिंगफुल है।"

स्पिरिट और कल्कि 2898एडी से बाहर
इस साल दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया। इसके अलावा, कल्कि 2898एडी 2 से भी दीपिका को हटा दिया गया था, जिसकी घोषणा मेकर्स ने खुद की थी।
आगामी फिल्मों पर फोकस
दीपिका अब दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। किंग (2026) – शाहरुख खान के साथ, निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद। इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आएंगी।
AA22xA6 (2027) – एटली की फिल्म, जिसमें लीड रोल में अल्लू अर्जुन हैं।
दीपिका का कहना है कि अब उनका फोकस सिर्फ बड़ी फिल्मों पर नहीं, बल्कि meaningful और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स पर है।

