फॉर्च्यून मैगजीन की कवर गर्ल बनी दीपिका पादुकोण, इंडिया की मोस्ट पावरफुल वीमेन की लिस्ट में हुई शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 03:10 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है  दीपिका पादुकोण को फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वीमेन 2025 की लिस्ट में खास स्थान मिला है। वह आज के समय में भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उनकी स्टार पावर का कोई मुकाबला नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट्स देकर वह खुद को साबित कर चुकी हैं। 
PunjabKesari

चाहे ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस हो, ऑफ-स्क्रीन उनकी ग्रेस या फिर उनका एंटरप्रेन्योरियल सफर, दीपिका हर फील्ड में टॉप पर रहती हैं। एक बिज़नेसवुमन के तौर पर भी उनके ब्रांड्स ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। अब वह फॉर्च्यून मैगज़ीन की कवर गर्ल बनी हैं, जो इस बात का सबूत है कि दीपिका सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि हर स्टेज की क्वीन हैं। इस तरह से मैगज़ीन ने भी उन्हें ‘द मल्टी टस्कर' नाम दिया है। 

PunjabKesari
दीपिका इस बार फॉर्च्यून इंडिया की ‘मोस्ट पावरफुल वूमेन इन बिजनेस 2025' की कवर पर अपनी जगह बनाकर छा गयी हैं। उन्हें एक मल्टीटास्कर के तौर पर पहचान मिली है, और वह इस लिस्ट में ईशा अंबानी और अनन्या बिड़ला जैसी पावरफुल महिलाओं के साथ शामिल हुई हैं। खास बात ये है कि ये लगातार तीसरी बार है जब दीपिका किसी बड़े बिज़नेस मैगज़ीन की कवर पर नजर आई हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं और उन्होंने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट की है। वह 2018 से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं जिसका नाम केए प्रोडक्शन्स (KA Productions) है।  इसके अलावा उनका अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है। कुछ दिन पहले ही वह  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static