Deepika Padukone जैसी डस्की स्किन वाली लड़कियां यूं करें मेकअप, देखने वालों की नहीं हटेंगी नजरें
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 11:02 AM (IST)
स्किन कलर के हिसाब से परफेक्ट मेकअप करना एक आर्ट है। हालांकि स्किन डस्की हो तो मेकअप को लेकर बहुत सारी कंफ्यूजन देखी जाती है। लेकिन कुछ स्टेप्स से की मदद से फ्लॉलेस लुक पाया जा सकता है....
सही फाउंडेशन का करें चुनाव
फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए सही फाउंडेशन शेड का पता लगाना बहुत जरुरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग शेड का फाउंडेशन आपके चेहरे को फ्लैकी दिखा सकता है।
वार्म टोन्ड आईशैडो
अर्थ ब्राउन-कॉपर और बरगंडी जैसे आईशैडो डस्की स्किन टोन वालों पर बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं। अपनी आईज को बोल्ड एंड नैचुरल लुक देने के लिए दीपिका ज्यादातर वार्म का ही इस्तेमाल करती है।
लाइट ब्लश ना लगाएं
अपने चिक्स को हाइलाइट करने के लिए डस्की स्किन टोन वाली लड़कियां पीच-कोरल जैसे वार्म टोन अपने लिए चुन सकती हैं। ये शेड्स गालों को नेचुरल लुक देता है।
गोल्ड हाइलाइटर
सांवली त्वचा वाली लड़कियां अगर गोल्ड या ब्रॉन्ज अंडरटोन वाले हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं, तो यह उनके ओवरऑल लुक में एक पॉप तो ऐड करता ही है साथ ही फ्लॉलेस लुक भी देता है।
बोल्ड लिप कलर्स
सांवली लड़कियों को बोल्ड लिप कलर्स बहुत ज्यादा फबते हैं। अगर आप डीप-बरगंडी या ब्राउन शेड अपने लिप्स पर लगाती है, तो नो डाउट आपको एक फ्लॉलेस लुक मिलेगा।
कंसीलर का शेड भी हो सही
काले घेरे को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कंसीलर का शेड भी स्किन टोन के हिसाब से् होना चाहिए। डीप ऑरेंज टोन वाला कंसीलर डस्की स्किन के लिए परफेक्ट माना गया है।
लाइनर का यू करें इस्तेमाल
डस्की लड़कियों पर लाइनर बहुत अच्छा लगता है। अगर आप अपनी आंखों को ड्रमैटिर लुक देने का सोच रही हैं तो ब्लैक लाइनर से बढ़िया कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।
नेचुरल लुक में रखें आईब्रो
सांवली रंगत वाली लड़कियों पर नेचुरल आइब्रोज बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। हालांकि अगर आप अपनी आईब्रोज को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो ब्रश करने के बाद उन्हें जेल से सेट कर लें।