दीपिका चिखलिया ने पोस्ट किया कुछ ऐसा की यूजर्स बोले- 'ये पूरी AdiPurush फिल्म पर भारी पड़ेगी!'
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 04:19 PM (IST)
फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अरुण गोविल और सुनील लहरी का फिल्म को लेकर रिएक्शन तो सब ने देख ही लिया। वहीं अब रामनांद सागर की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने भी कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग कमेंट करते नहीं थर रहे। दरअसल एक्ट्रेस ने बिना कुछ बोले अपने इंस्टा पर एक रील शेयर की है जिसमें वो आदिपुरुष के गाने पर झूमती दिख रही हैं। उन्होंने यहां पर सीता जी का गेटअप भी ले रखा है। उन्होंने साथ ही caption में ये भी बताया की आखिरकार उन्होंने ये पोस्ट क्यों की।
क्या है ऐसा रील में....
पीली कलर की साड़ी, लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और सिर पर पल्लू लिए दीपिका बेहद ही प्यारी लग रही हैं। आदिपुरुष के गाने पर झूमती हुई वो बिल्कुल सीरियल वाली सीता की याद दिला रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- पब्लिक की डिमांड पर, मैं शुक्रगुजार हूं जो मुझे आज भी दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिलता है। मैं इससे ज्यादा और नहीं मांग सकती थीं।
यूजर्स कमेंट कर दीपिका के इस वीडियो को आदिपुरुष को दिया जवाब मान रहे हैं और उनकी इस कील पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'आपकी ये एक रील, पूरी फिल्म आदिपुरुष पर भारी है'।
वहीं एक उन्य ने कहा- 'आप सच में सीता मां लगती हो'।
वहीं एक अन्य ने कहा- 'हमने सीता जी को कभी नहीं देखा लेकिन आप में हमें सीता जी दिखाई देती हैं.. जय श्री राम' ! वहीं एक अन्य ने कहा- 'आप के अलावा सीता माता के किरदार में और कोई अच्छा नही लगता है ।आप बेस्ट हो।'