Navratri Special Recipe: व्रत में बनाकर खाएं स्वादिष्ट दही वाले आलू
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 12:08 PM (IST)
चैत्र महीने के नवरात्रि आने में कुछ दिन बचे हैं। मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक मां को प्रसन्न करने के लिए उपवास करते हैं। व्रत में कई अलग तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज बनाकर खाते हैं। खासकर इस दौरान आलू से कई तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज बनाकर खाई जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी आलू से कुछ टेस्टी बनाना चाह रहे हैं तो दही वाले आलू बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...
सामग्री
घी- 2 टेबलस्पून
जीरा - 1 टीस्पून
काली मिर्च - 1 टीस्पून
आलू - 3-4 (उबले हुए)
सेंधा नमक - 1/2 टीस्पून
हरी मिर्च - 2-3 कटी हुई
अदरक - 1/2 टीस्पून
काले मिर्च के दाने - 2 टीस्पून
कुट्टू का आटा - 2 टीस्पून
दही - 2 कप
पानी - 2 कप
तेल - जरुरतअनुसार
बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक पैन में घी डालें और अच्छे से गर्म कर लें।
2. इसके बाद जीरा इसमें डालकर भून लें। जीरा भूनने के बाद इसमें क्रश की हुई काली मिर्च मिलाएं।
3. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें आलू के टुकड़े काटकर डालें और सेंधा नमक मिला लें।
4. अब एक बर्तन में तेल गर्म करें और उसमें आलू को फ्राई कर लें।
5. आलू फ्राई करने के बाद इसमें कुट्टू का आटा मिलाएं।
6. कुट्टू का आटा मिलाने के बाद आलू को जीरे और काली मिर्च के मिश्रण में मिलाएं।
7. सारी चीजों को मिक्स करें और उसमें सेंधा नमक मिलाएं।
8. नमक मिलाने के बाद इसमें पानी और दही डाल दें।
9. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और हिलाते हुए आलू को मिला लें।
10. 5-10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।
11. आपके टेस्टी दही वाले आलू बनकर तैयार हैं। हरी मिर्च के साथ गर्निश करके सर्व करें।