कमजोर हो रही कोरोना की दूसरी लहर, नए मामलों में आई कमी

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 10:24 AM (IST)

भारत में कोरोना वायरस के कहर में बीते कुछ दिनों में कमी देखने को मिली रही है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते दिन 2,59,591 नए केस सामने आए हैं। साथ इस संक्रमण से 4,209 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 3,57,295 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,60,31,991 हो गई है। अब तक कुल 2,27,12,735 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 2,91,331 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 30,27,925 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 19,18,79,503 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

बता दें कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों में शूगर की समस्या हो सकती है यानि कि अगर आपको कोरोना संक्रमण से पहले शुगर की समस्या नहीं थी तो यह उसके इलाज के दौरान हो सकती है। देश भर में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static