Covid Alert: देश में फिर लौट रहा कोरोना, यूपी सरकार अलर्ट पर, नई गाइडलाइन जारी
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:45 AM (IST)

नारी डेस्क: एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। देश और दुनिया में इसके नए मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के 53 एक्टिव केस सामने आने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक कर नई एडवाइजरी जारी कर दी है।
विदेशों में बढ़ते मामले, भारत में भी सतर्कता
साल 2020 में जब कोरोना ने पहली बार दुनिया को झकझोरा था, तब इसकी भयावहता को सभी ने करीब से देखा। अब एक बार फिर हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड जैसे देशों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और इसका असर अब भारत में भी देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। यह वेरिएंट पहले की तुलना में तेजी से फैलने वाला और अधिक खतरनाक माना जा रहा है।
यूपी सरकार सतर्क, अधिकारियों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड को लेकर हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा- "हालांकि राज्य में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन हमें पहले से ही सतर्क रहना होगा। सावधानी और निगरानी से ही हम किसी भी संकट से बच सकते हैं।"
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि- सभी जिलों में कोविड निगरानी बढ़ाई जाए, स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क किया जाए,अस्पतालों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाए।
येे भी पढ़े: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट पर गिरी बिजली, इमरजेंसी लैंडिंग से बची 227 लोगों की जान
फिलहाल यूपी में स्थिति नियंत्रण में
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोविड के नए वेरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। फिर भी सरकार ने ‘अलर्ट मोड’ पर काम शुरू कर दिया है ताकि अगर कोई मामला सामने आए तो समय रहते उससे निपटा जा सके।
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें?
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे निम्नलिखित सावधानियां बरतें- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क जरूर पहनें।बार-बार हाथ धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें। किसी भी तरह के लक्षण (खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत) होने पर तुरंत जांच कराएं।। बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें।
हालांकि फिलहाल उत्तर प्रदेश में स्थिति शांत है, लेकिन विदेशों से आ रही खबरें और महाराष्ट्र में बढ़ते मामले संकेत दे रहे हैं कि कोरोना का खतरा फिर से लौट सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानी और सतर्कता बनाए रखें ताकि फिर से किसी तरह की महामारी जैसी स्थिति न बने।