कोरोना से जंग जीत गई बॉलीवुड की यह फेमस एक्ट्रेस, फैंस को दी Good news
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:46 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री और पूर्व "बिग बॉस 18" प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 से "आखिरकार ठीक हो गई हैं" और उन्होंने कहा कि वह "अच्छा महसूस कर रही हैं।" शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की और लिखा- "आखिरकार ठीक हो गई, अच्छा महसूस कर रही हूं, आप सभी को आपके प्यार के लिए धन्यवाद। आपका गुरुवार बहुत अच्छा रहे।"
19 मई को अभिनेत्री ने घोषणा की थी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कोरोनावायरस SARS-CoV-2 के कारण होने वाली एक संक्रामक बीमारी है। शिल्पा ने अपने पोस्ट में लिखा था- "नमस्ते लोगों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहनें!- शिल्पा शिरोडकर।" कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सुरक्षित रहें।" बता दें कि एशिया भर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। हांगकांग और सिंगापुर में कई मामले सामने आए हैं। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के अनुसार, वायरस काफी सक्रिय है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जहां एक सप्ताह में 12 से 56 मामले सामने आए हैं। वर्तमान में, भारत में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं। माना जाता है कि JN.1 वैरिएंट और इसके संबंधित वंशज, जो ओमिक्रॉन परिवार से संबंधित हैं, एशिया भर में कोविड-19 मामलों में इस उछाल के पीछे के कारक हैं। जनवरी 2020 में, यह बीमारी दुनिया भर में फैल गई, जिसके परिणामस्वरूप कोविड-19 महामारी फैल गई।
(346 शब्द)