फिर लौट आया Corona! 31 मौतों के बाद देश में हड़कंप, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:10 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना अब पूरी तरह खत्म हो चुका है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। एशिया के कई देशों में कोविड-19 एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है और हालात धीरे-धीरे चिंताजनक होते जा रहे हैं। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में कोरोना के नए मामलों में अचानक उछाल देखा जा रहा है। ऐसे में जब दुनिया सामान्य जीवन की ओर लौटने की कोशिश कर रही है, कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक देकर चिंता बढ़ा दी है।

हांगकांग में बिगड़ रहे हैं हालात

हांगकांग में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। वहां के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना की गतिविधि इस समय बीते एक साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में 31 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो कि काफी चिंताजनक आंकड़ा है। इतना ही नहीं, वहां कोरोना टेस्ट की पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसका मतलब है कि कोरोना अब फिर से गंभीर रूप ले सकता है।

सिंगापुर में अलर्ट जारी, मामलों में 28% की बढ़ोतरी

सिंगापुर सरकार ने कोविड के मामलों में अचानक तेजी आने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। मई के पहले सप्ताह में कोरोना मामलों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो इस साल का सबसे बड़ा उछाल माना जा रहा है। सिर्फ मामलों में ही नहीं, बल्कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 30% तक का इजाफा देखा गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक कोई नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाला साबित नहीं हुआ है। फिर भी स्थिति को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है।

PunjabKesari

कोरोना से मशहूर हस्तियां भी नहीं बच पा रहीं

कोरोना वायरस अब भी आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। हांगकांग के जाने-माने गायक ईसन चैन (Eason Chan) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके चलते उन्हें अपना कॉन्सर्ट रद्द करना पड़ा। यह दिखाता है कि कोरोना अब भी किसी को नहीं बख्श रहा चाहे वह आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी।

ये भी पढ़े: National Dengue Day 2025: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? जाने इससे बचने के प्रभावी उपाय

चीन और थाईलैंड में भी बढ़े संक्रमण के मामले

चीन और थाईलैंड में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, वहां गर्मी के मौसम में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जो कि सामान्य मौसमी पैटर्न से अलग है। आमतौर पर माना जाता था कि कोरोना ठंड में ज्यादा फैलता है, लेकिन अब यह नियम भी टूटता दिख रहा है।

PunjabKesari

भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्क रहना जरूरी

भारत में अभी तक कोरोना के मामलों में कोई बड़ा उछाल नहीं देखा गया है, जो कि राहत की बात है। लेकिन एशिया के बाकी देशों में जिस तरह से संक्रमण फिर से फैलने लगा है, उसे देखते हुए भारत को भी लापरवाह नहीं होना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में भी वायरस का सक्रिय रहना यह संकेत देता है कि कोविड अब सिर्फ एक मौसमी बीमारी नहीं रहा। इसका मतलब है कि यह कभी भी और कहीं भी फैल सकता है।

भले ही अभी भारत में स्थिति सामान्य लग रही हो लेकिन पड़ोसी देशों में जो हालात बन रहे हैं, वह चिंता बढ़ाने वाले हैं। हमें सावधानी बरतनी चाहिए मास्क का उपयोग करें, भीड़ से बचें और हाथ धोने की आदत को फिर से अपनाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static