खत्म हुआ इंतजार, 2 से 18 साल के बच्चों के लिए COVAXIN को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 02:35 PM (IST)

कोरोना की तीसरी लहर के संकट के बीच पैरेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक  ने बच्चों के लिए भारत बायोटेककी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दे दी है। यानी कि अब कोरोना की रोकथाम के लिए  2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा। 

 यह मंजूरी आपात प्रयोग के लिये दी गयी है और उम्मीद है कि इस महीने के अंत इसका इस्तेमाल आरंभ हो जायेगा। भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के सितंबर में बच्चों पर तीन परीक्षण पूरे हो चुके हैं। इनके बारे में विस्तृत रिपोटर् इस महीने की शुरुआत में भारतीय औषधि एवं महानियंत्रक को सौंप दी गयी थी। 

सूत्रों के अनुसार विस्तृत अध्ययन के बाद संबंधित समिति ने कोवैक्सीन का टीका दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को लगाने की मंजूरी देने का फैसला किया। बच्चों को यह टीका दो डोज में दिया जायेगा और इसमें 20 दिन का अंतराल होगा। अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।


बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन से इम्यून सिस्टम डेवलप होगा। कोवैक्सिन का ट्रायल तीन एज-ग्रुप पर किया गया था। पहली जांच 12-18 साल के ग्रुप पर, दूसरी जांच 6-12 साल के ग्रुप और तीसरी जांच 2-6 साल के ग्रुप पर की गई थी।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static