काली मिर्च और अदरक से जाएगा कोरोना, जरा इस नुस्खे की पूरी सच्चाई जान लें
punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 02:38 PM (IST)
दिन प्रतिदिन कोरोना खतरनाक रूप लेता जा रहा है और ऐसे में लोगों को इसकी वैक्सीन का ही इंतजार है। इस वायरस से बचाव के लिए लोग बहुत से काम कर रहे हैं लोग एक तरफ जहां इससे बचने के लिए घरेलू इलाज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इससे बचने के लिए लोग नानी-दादी के नुस्खे भी अपना रहे हैं।
इस कोरोना काल में ऐसी बहुत सी खबरें हैं जो वायरल हो रही हैं खासकर इसके इलाज की खबरें जिस पर लोग आंख बंद कर भरोसा भी करने लगे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना का घरेलू इलाज मिल गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज
आपको बता दें कि जो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर आप काली मिर्च का चूर्ण, दो चम्मच शहद और थोड़ा सा अदरक का रस, लगातार पांच दिनों तक लिया जाए तो कोरोना आपके पास आस पास फटकेगा। बहुत से लोग इस मैसेज को सच भी मान रहे हैं लेकिन अब इस मैसेज की सच्चाई सामने आई है।
पीआईबी ने बताई सच्चाई
इस मैसेज के वायरल होने पर लोगों ने इस पर विश्वास किया लेकिन अब आपको बताते हैं इस मैसेज की सच्चाई। दरअसल यह मैसेज फेक है और इस खबर का फेक्ट चेक किया है पीआईबी ने। पीआईबी ने ट्वीट कर इस खबर को झूठा साबित कर दिया है।
वहीं आपको बता दें कि काली मिर्च और शहद बेशक हमारे शरीर के लिए बहुत कारगर होते हैं लेकिन यह कोरोना से लड़ने में कारगर है इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए किसी भी चीज का सेवन डॉक्टर की पूछताछ के बिना न करें।