ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों का दावा जुएं मारने वाली दवा कर सकती है कोरोना का खात्मा

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 12:40 PM (IST)

कोरोना से बचने के लिए हर एक देश अपनी तरफ से अलग-अलग तरीकों से इस वायरस को खत्म करने की योजना बना रहा है। इस वायरस ने अब तक तकरीबन लाखों लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया है।

 coronavirus drug identified by Australian scientists

ये वायरस हम सब के लिए इसलिये जानलेवा बनता जा रहा है क्योंकि इसकी अभी तक कोई दवा नही बनी है लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक दावा किया है।  ये रिपोर्ट ‘एंटीवायरल रिसर्च’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुई है. अध्ययन में दावा किया गया है कि ‘इवरमेक्टिन’ नाम की दवा से वायरस सार्स-सीओवी -2 को 48 घंटे के भीतर कोशिकाओं में बढ़ने से रोक गया है, दावे में ये कहा गया है कि कोरोना वायरस जुएं मारनेवाली दवा से 48 घंटे के अंदर अंदर खत्म हो सकता है कोरोना वायरस के इलाज की दिशा में वैज्ञानिक इसे बड़ी कामयाबी मान रहे है। 

बालों से जुएं निकालने के घरेलू उपाय ...

अगर सच में ये दावा काम करता है तो कोरोना जल्द ही खत्म हो सकता है और दुनिया फिर से पहले जैसी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static