इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए बेस्ट है ब्रोकली सूप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 02:45 PM (IST)

सामग्री

ब्रोकली- 300 ग्राम 
टमाटर- 3 ( बारीक कटे हुए)
आलू- 2 ( बारीक कटे हुए)
काली मिर्च- 7 दाने
लौंग- 4 कलियां
अदरक - 1 इंच 
दालचीनी- 1 स्टिक
मक्खन- 2 टेबलस्पून
नमक- स्वादानुसार
धनिया - 1 टेबलस्पून (बारीक कटा)
पानी - 4 कप

Image result for broccoli soup,nari

विधि

1. ब्रोकली को पानी में 5 मिनट तक उबालें।
2. एक पैन में मक्खन, काली मिर्च, लौंग व दालचीनी डाल कर भूनें।
3. अब इसमें अदरक, आलू, टमाटर व थोड़ा-सा पानी डालकर तड़का लगाएं।
4. तैयार तड़के को मिक्सी में स्मूद पीस लें।
5. अब एक पैन में ब्रोकली, मिक्चर, पानी व नमक डालकर 1-2 मिनट पकाएं।
6. आपका सूप बन कर तैयार है, इसे धनिया से गार्निश कर सर्व करें।

Image result for broccoli soup,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static