देश में शुरू हुई वैक्सीनेशन तो स्टार्स ने जताई खुशी, देखिए किसने क्या कहा
punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 05:37 PM (IST)
भारत के लिए आज का दिन सबसे खास था। आज यानि 16 जनवरी को देश में टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है। इस पल का इंतजार लोगों को कबसे था। कोरोना के खिलाफ भारत के बढ़ते कदम देख आज हर किसी का सीना चौड़ा हो गया है और लोग इस पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी खुशी जताए बिना नहीं रह सके। देश में शुरू हुए इस टीकाकरण पर देखिए क्या है आपके चहेते स्टार्स के रिएक्शन।
1. ईशा देओल
Congratulations #india & @PMOIndia #VaccineForIndia #VaccinationDrive has started from today in our country! #jaihind 🇮🇳🙏🏼
— Esha Deol (@Esha_Deol) January 16, 2021
ईशा देओल ने ट्वीट कर लिखा , ' बधाई हो भारत और प्रधानमंत्री जी, हमारे देश में आज से वैक्सीन ड्राइव शुरू हो गया है! जय हिन्द।'
2. कंगना रनौत
Wonderful!! Can’t wait 🙏 https://t.co/4vriCefEUr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 16, 2021
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा , 'अद्भुत, और इंतजार नहीं कर सकती।'
3. तुषार कपूर
Mubarak ho....the world’s largest immunisation drive begins, #JaiHind https://t.co/ImG8o5yE4F
— Tusshar (@TusshKapoor) January 16, 2021
एक्टर तुषार कपूर ने भी इस पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया और लिखा , 'मुबारक हो .... दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू, जय हिन्द।'
4. अनुपम खेर
Jai Jo!! 👍👏👏👏 https://t.co/f1Rz8NK7l1
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 16, 2021
ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'जय हो'।
5. परेश रावल
#LargestVaccineDrive Thanks @narendramodi
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 16, 2021
परेश रावल ने भी देश के सबसे बड़े अभियान पर खुशी जताई और ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद कहा।
6. निम्रत कौर
Wishing the very best of luck to all the medics initiating the world’s #LargestVaccineDrive on this momentous day. May this be a smooth, successful beginning of a much awaited end. God speed!! 🇮🇳🧿
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) January 16, 2021
निम्रत ने ट्वीट कर लिखा , ' दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव को शुरू करने वाले सभी अधिकारियों के लिए शुभकामनाएं। यह एक बहुप्रतीक्षित अंत की एक सहज, सफल शुरुआत हो सकती है।'