फिटनेस के लिए बिपाशा फॉलो करती है स्ट्रिक्ट वर्कआउट और डाइट प्लान

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 09:48 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बिपाशा बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। फिट एंड फाइन रहने के लिए बिपाशा कड़ी मेहनत करती हैं। फिट रहने के लिए वेटलिफ्टिंग, योग और कार्डियो के साथ-साथ वह अच्छी डाइट को भी फॉलो करती हैं।

 

बिपाशा बसु के फिटनेस टिप्स
योगा व एक्सरसाइज से करती हैं दिन की शुरूआत

बिपाशा का कहना है कि वह अपनी सुबह की शुरुआत योगा और कई तरह की एक्सरसाइज के साथ करती हैं। वह बहुत ही स्ट्रिक्‍ट वर्कआउट प्लान फॉलो करती हैं, जिसमें 20 मिनट का ट्रेडमिल, 10 मिनट का क्रॉस ट्रेनर और 20 मिनट की साइक्लिंग व कार्डियो वर्कआउट शामिल है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sometimes you just need to slow down a bit, to get stronger ... Be gentle with yourself... Breathe... Thank your body ... Be grateful towards it... Love the body you live in and Loveyourself ❤️🙏💪🏼 #loveyourself #getstrong

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Jan 5, 2019 at 1:53am PST

हफ्ते में 6 दिन एक्सरसाइज करती हैं बिपाशा

वह अपने 1 घंटे के फिटनेस रूटीन के दौरान कई तरह के वर्कआउट कर लेती हैं लेकिन बिपाशा हफ्ते में सिर्फ 6 दिन ही एक्सरसाइज करती हैं। पहले दिन अपनी मशल्स वाली ट्रेनिंग के लिए अपर बॉडी वर्कआउट करती है, दूसरे दिन एब्स, तीसरे दिन पैर और लोअर बॉडी की, चौथे दिन ग्लूटस मेक्सीमस वर्कआउट, पांचवे दिन अपर बॉडी और आखिरी दिन एब्स और ग्लूटस मेक्सीमस वर्कआउट।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Strong is beautiful kinda day 💪🏼Weight training has it’s amazing benefits for women💪🏼 You lose body fat, you gain strength,you decrease risk of osteoporosis,you reduce risk of injury... back pain... arthritis, burn more calories and it enhances mood and reduces stress. Start sooner than later 👍🏻 #loveyourself #sundayplayday @paul_britto @resetlifeindia

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Apr 1, 2018 at 12:35am PDT

कपल योगा

बिपाशा बासु अपने वर्कआउट में अपने पति को भी शामिल कर लेती हैं, जिसकी वजह से वर्कआउट के दौरान उन्हें एक बेहतर पार्टनर मिल जाता है। क्योंकि उनके पति भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं। इस तरह किसी वर्कआउट पार्टनर को शामिल करने से आपका वर्कआउट मनोरंजक बन जाता है।

PunjabKesari, Bipasha Basu Image , बिपाशा फिटनेस सीक्रेट इमेज, सेलिब्रिटी फिटनेस इमेज

खाली समय में भी वर्कआउट करती हैं बिपाशा

बिपाशा कहती है कि उन्हें जब भी खाली समय मिलता है वह उसमें वर्कआउट करना जरुरी समझती हैं। इससे पता लगता है कि वह अपनी फिटनेस के लिए कितनी सीरियस हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Best person to kick your butt is yourself. #loveyourself 😀Mixing it all up on this hot day for #sundayplayday 💪🏼🌞

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on May 6, 2018 at 4:13am PDT

उष्ट्रासन है बिपाशा बसु का फेवरेट योगासन

बिपाशा का पसंदीदा योगासन उष्ट्रासन है। उष्ट्रासन को केमल पोज नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब ऊंट से है। इस आसन को करते समय व्यक्ति के शरीर ऊंट की तरह हो जाता है इसलिए इसे उष्ट्रासन योग कहा जाता है।

PunjabKesari, Bipasha Basu Image , बिपाशा फिटनेस सीक्रेट इमेज, सेलिब्रिटी फिटनेस इमेज

फ्लाइंग किक एक्सरसाइज

लोवर बॉडी को फिट रखने के लिए बिपाशा एक्सरसाइज से पहले फ्लाइंग किक करती हैं। इससे शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियां खुल जाती हैं और वर्कआउट के दौरान चोटिल होने का खतरा कम हो जाता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Struggle is Real 👍🏻 Hanging Leg Raises with a twist. @yasminkarachiwala thanks for the support 😘 #loveyourself

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Jun 2, 2017 at 3:29am PDT

फैन्स के लिए बिपाशा के फिटनेस टिप्स

जिम सेशन की शुरुआत वॉर्मअप से करें क्योंकि ये आपको चोटिल होने से बचाता है। एक्सरसाइज करते समय अच्छी तरह सांस ले और बातें ना करें। अगर वर्कआउट करते समय बोरियत महसूस होने लगे तो अपने रुटीन में थोड़े बदलाव कर लें।

PunjabKesari, Bipasha Basu Image , बिपाशा फिटनेस सीक्रेट इमेज, सेलिब्रिटी फिटनेस इमेज

बिपाशा का डाइट प्लान
6-8 बार खाना खाती है बिपाशा

बिपाशा सप्लीमेंट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह ऐसा खाना खाती हैं जो बॉडी को पूरे न्यूट्रिशंस देते हैं। वह दिनभर में 6-8 बार छोटे-छोटे हिस्सों में खाना खाती हैं। उनका मानना है कि इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।

PunjabKesari, Bipasha Basu Image , बिपाशा डाइट प्लान इमेज, सेलिब्रिटी फिटनेस इमेज

मीट व हरी सब्जियों का करती हैं सेवन

उनकी फिटनेस डाइट में मीट, हरी सब्जियों के साथ दलिया, अंडा, टोस्ट और फल शामिल होते हैं। साथ ही वह इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि उनकी डाइट में विटामिन्स और पोषक तत्वों सी सही मात्रा हो। बिपाशा बसु जंक फूड और तले-भुने खाने को पूरी तरह से अवॉइड करती हैं।

 

पीती हैं भरपूर पानी व जूस

शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए वह दिनभर में खूब पानी पीती हैं। इसके अलावा शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए बिपाशा फ्रूट जूस व नारियल पानी पीना भी पसंद करती हैं।

PunjabKesari, Bipasha Basu Image, बिपाशा डाइट प्लान इमेज, सेलिब्रिटी फिटनेस इमेज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static