फ्यूचर प्लानिंग पर भरोसा नहीं करती थी शेफाली जरीवाला, मरने से पहले तकदीर पर कही थी ये बात
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:51 AM (IST)

नारी डेस्क: हमारी तकदीर पहले से ही लिखी जा चुकी है, और जो कुछ भी होता है, वह उसी के अनुसार होता है। इस दुनिया से जा चुकी शेफाली जरीवाला भी किस्मत पर भरोसा करती थी। उन्होंने एक बार कहा था- "तकदीर में पहले से सब लिखा होता है"। वह मान चुकी थी कि भाग्य में सब कुछ पहले से ही तय होता है, और हमें बस इसे स्वीकार करना होता है।
दरअसल शेफाली इस दुनिया से तो चली गई उनकी यादें लोगों के दिलों में अभी भी जिंदा है। सोशल मीडिया पर उनसी जुड़ी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें वह जिंदगी को खुलकर जीती नजर आ रही हैं। एक वीडियो में जब उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह कभी भी अपने भविष्य की योजना नहीं बनाती हैं।
यह बात शेफाली ने अपने एक जन्मदिन पर कही थी, उनका मानना था कि जो कुछ भी होना है, वह पहले से ही तय है और अपने आप हो जाता है। शेफाली जरीवाला ने यह भी कहा कि वह खुद को "भगवान का बच्चा" मानती हैं और उनका मानना है कि तकदीर में जो लिखा है, वह होकर रहेगा। वहीं कुछ दिन पहले अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी पत्नी शेफाली ज़रीवाला को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें न केवल प्रतिष्ठित “कांटा लगा” लड़की के रूप में याद किया, बल्कि गहरी ताकत, अनुग्रह और असीम प्रेम की महिला के रूप में भी याद किया।
जरीवाला और त्यागी, जिन्हें "पवित्र रिश्ता" और "जोधा अकबर" जैसे डेली सोप में काम करने के लिए जाना जाता है, 2010 में मिले और 2014 में शादी के बंधन में बंधने से पहले चार साल तक डेट किया। वे लोकप्रिय रियलिटी शो "नच बलिए" में एक साथ दिखाई दिए थे।
अभिनेता ने लोगों से शेफाली को दुनिया में लाई गई रोशनी के लिए याद रखने का आग्रह किया।