पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मुकुल देव, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 10:37 AM (IST)

नारी डेस्क: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 मई को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहाँ परिवार, करीबी दोस्त और कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री और फैन्स को गहरा सदमा दिया है।
निधन की खबर से फैला शोक
सुबह जब मुकुल देव के निधन की खबर सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को इस पर यकीन नहीं हो रहा था कि अब वह हमें छोड़ कर जा चुके हैं। लेकिन यह कड़वा सच है कि अब मुकुल देव सिर्फ यादों में ही रह गए हैं।
परिवार और सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
मुकुल देव के अंतिम संस्कार में उनके भाई राहुल देव भी पहुंचे। अपने भाई को खोकर राहुल काफी टूटे हुए नजर आए। उन्होंने नम आंखों से अपने छोटे भाई को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर विंदू दारा सिंह भी मौजूद थे, जो काफी भावुक दिखाई दिए।
विंदू दारा सिंह ने जताया दुख
मीडिया से बात करते हुए विंदू दारा सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मुकुल के साथ एक महीने तक शूटिंग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि उस दौरान मुकुल का वजन बढ़ रहा था, जिस पर अजय देवगन और अन्य लोगों ने भी उन्हें एक्सरसाइज करने की सलाह दी थी। मुकुल ने खुद पर ध्यान दिया और खुद को फिट करके वापस लौटे, लेकिन बाद में फिर से उनका वजन बढ़ गया।
पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मुकुल देव, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
— Nari (@NariKesari) May 25, 2025
.
.
.
#MukulDev #deathnews #MukulDevfuneral pic.twitter.com/Kju7q6KYbO
"बहुत अच्छे इंसान थे मुकुल" – विंदू दारा सिंह
विंदू ने आगे कहा कि मुकुल देव एक बहुत ही साफ दिल और नेक इंसान थे। वो ज़्यादा बाहर नहीं जाते थे, ज़्यादातर समय घर पर ही रहते थे। उन्होंने सभी से अपील की कि मुकुल को याद रखें और उन्हें हमेशा प्यार दें।
फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान
मुकुल देव के निधन से इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपने अभिनय से कई फिल्मों और टीवी शोज़ में दर्शकों का दिल जीता। अब उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।