पति नहीं, इस एक्टर को अपने लिए लकी मानती हैं असिन, जानिए उनकी लाइफ की दिलचस्प बातें

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 02:33 PM (IST)

असिन थोट्टूमकल बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियां में से एक है जो अपने करियर की ऊंचाइयों पर जैसे ही पहुंची वैसे ही उन्होंने शादी भी कर ली। अपने फिल्मी करियर में तो असिन ने जमकर हीरो के साथ रोमांस किया लेकिन शादी एक बिजनेसमैन के साथ रचाई। आज असिन अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए जानते है जन्मदिन के मौके पर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बातें...

- 34 साल की हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल

- तमिल फिल्मों के बाद बॉलीवुड की तरफ किया रुख

- फिल्म 'गजनी' से मिली खास पहचान

Related image,nari

- सलमान खान को मानती है अपने लिए लकी

- अक्षय कुमार की बदौलत मिला प्यार

- हीरो के साथ किया रोमांस लेकिन चुना बिजनेसमैन पति

असिन थोट्टूमकल का जन्म कोच्चि, केरल में 26 अक्टूबर 1985 को हुआ था। असिन ने 15 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। असिन करीब एक दशक पहले तमिल फिल्मों में पहली बार नजर आईं थीं। अपनी कातिलाना मुस्कान से जादू चलाने वाली असिन ने तमिल फिल्मों में पैर जमाने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया।

Related image,nari

असिन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत साल 2008 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म गजनी से की थी। ये एक साउथ मूवी की रीमेक थी, जिसमें असिन ही लीड रोल में थीं। मगर इस हिट फिल्म के बाद बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। गजनी के बाद असिन ने सलमान खान और अजय देवगन के साथ 'लंदन ड्रीम्स' में काम किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। 'लंदन ड्रीम्स' के बाद असिन ने सलमान के साथ 'रेडी' में काम किया जिसे सफलता भी मिली और असिन को फिल्म ऑफर्स भी मिलने लगे। इस वजह से वो सलमान खान को काफी लकी मानती हैं। उनका कहना है कि वो आज बॉलीवुड में जो कुछ भी हैं उसमें सलमान का बड़ा रोल है। सलमान काफी अच्छे कलाकार हैं और बहुत अच्छे इंसान भी हैं।

Image result for asin with salman khan,nari

बात अगर असिन की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने रोमांस तो कई हीरो के साथ किया लेकिन शादी साल 2016 में कारोबारी राहुल शर्मा से की। शादी के बाद से असिन फिल्मों से दूर है। बता दें कि बहुत कम लोग जानते हैं कि असिन और राहुल की मुलाकात अक्षय कुमार ने करवाई थी। दोनों खास दोस्त हैं। बस यहीं से दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई।

राहुल ने असिन को शादी के लिए 20 कैरट का सोलीटेयर रिंग देकर प्रपोज किया था जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ है। राहुल ने यह अंगुठी बेल्जियम में अपने एक दोस्त से कस्टमाइज कराई थी।  असिन और राहुल की शादी में बॉलीवुड से अकेले अक्षय ही शामिल हुए थे। साल 2017 में असिन ने एक बेटी को जन्म भी दिया जिसे उन्होंने करीब एक साल तक मीडिया के सामने आने नहीं दिया । यहां तक कि बेटी का नाम क्या है, ये भी किसी को नहीं पता था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static